भुल्लर का शानदार प्रदर्शन, हार्डिंग ने बनायी तीन शॉट की बढ़त

By भाषा | Updated: March 25, 2021 20:40 IST2021-03-25T20:40:03+5:302021-03-25T20:40:03+5:30

Bhullar's brilliant performance, Harding leads by three shots | भुल्लर का शानदार प्रदर्शन, हार्डिंग ने बनायी तीन शॉट की बढ़त

भुल्लर का शानदार प्रदर्शन, हार्डिंग ने बनायी तीन शॉट की बढ़त

नैरोबी, 25 मार्च भारत के गगनजीत भुल्लर ने गुरुवार को कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बोगी से समापन के बावजूद पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया।

भुल्लर का 54 होल के बाद कुल स्कोर 10 अंडर पर है और वह संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 49वें स्थान पर थे। पहले दो दौर में उन्होंने 70 और 67 का कार्ड खेला था।

अन्य भारतीयों में शुभंकर शर्मा (69-69-69) कुल छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 54वें स्थान पर हैं। एसएसपी चौरसिया आखिरी नौ होल में छह बर्डी बनाने के बावजूद कट से चूक गये थे।

पिछले सप्ताह कीनिया ओपन के विजेता दक्षिण अफ्रीकी गोल्फर जस्टिन हार्डिंग (66) ने आखिरी चार होल में से तीन में बर्डी बनायी और उन्होंने तीन शॉट की बढ़त बना ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhullar's brilliant performance, Harding leads by three shots

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे