आत्मविश्वास से भरे बेंगलुरू एफसी की नजरें चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ जीत पर

By भाषा | Updated: February 4, 2021 19:13 IST2021-02-04T19:13:48+5:302021-02-04T19:13:48+5:30

Bengaluru FC, full of confidence, eyes on victory against Chennaiyin FC | आत्मविश्वास से भरे बेंगलुरू एफसी की नजरें चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ जीत पर

आत्मविश्वास से भरे बेंगलुरू एफसी की नजरें चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ जीत पर

मडगांव, चार फरवरी आठ मैच से जीत के इंतजार को खत्म करने के बाद आत्मविश्वास से भरी बेंगलुरू एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में शुक्रवार को यहां चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ अच्छी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

ऐसा लगता है कि बेंगलुरू की टीम ने अंतत: सही संतुलन हासिल कर लिया है। ईस्ट बंगाल के खिलाफ 2-0 की जीत के दौरान बेंगलुरू की टीम ने 11 मैचों के बाद विरोधी टीम को मैच में गोल करने से रोका।

बेंगलुरू के अंतिरम कोच नौशाद मूसा ने कहा, ‘‘अब काफी सकारात्मकता है। बेशक खिलाड़ियों का एक दूसरे पर विश्वास है लेकिन अब यह बड़ गया है, हमने पिछले दो-तीन मैचों में जिस तरह का खेल दिखाया उसके कारण।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद आपने पिछले मैच में पुरानी गलतियों को दोहराते हुए नहीं देखा। सभी खिलाड़ी अधिक सतर्क थे। सभी खुश थे। मैंने खिलाड़ियों में यही देखा।’’

मूसा को हालांकि चेन्नईयिन के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि विरोधी टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

बेंगलुरू की टीम हालांकि इस मैच में राहुल भेके, युआन गोंजालेज और लियोन अगस्टीन के बिना उतरेगी।

चेन्नईयिन की टीम को अपने स्ट्राइरों की नाकामी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। कोच कसाबा लाजलो की टीम मौके बनाने के बावजूद आठ मैचों में गोल करने में नाकाम रही है जो उसके लिए चिंता का विषय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC, full of confidence, eyes on victory against Chennaiyin FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे