बायर्न म्यूनिख की जर्मन कप में सबसे बड़ी हार, ग्लैडबाक ने 5-0 से हराया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 12:03 IST2021-10-28T12:03:28+5:302021-10-28T12:03:28+5:30

Bayern Munich's biggest defeat in the German Cup, Gladbach beat 5-0 | बायर्न म्यूनिख की जर्मन कप में सबसे बड़ी हार, ग्लैडबाक ने 5-0 से हराया

बायर्न म्यूनिख की जर्मन कप में सबसे बड़ी हार, ग्लैडबाक ने 5-0 से हराया

बर्लिन, 28 अक्टूबर जर्मनी के शीर्ष फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख को जर्मन कप में अब तक की अपनी सबसे करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका इस टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया।

बोरुसिया मोनचेंग्लैडबाक ने अपने प्रशंसकों के सामने बायर्न को 5-0 से करारी शिकस्त देकर बाहर का रास्ता दिखाया। यह बायर्न की इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी हार है।

यह पिछले 43 वर्षों में किसी भी प्रतियोगिता में उसकी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले नौ दिसंबर 1978 को बुंदेसलीगा में फोर्टुना डुसेलडोर्फ ने उसे 7-1 से हराया था।

ग्लैडबाक ने शुरू में ही तीन गोल दाग दिये थे। उसके लिये कौआडियो कोन ने दूसरे मिनट में गोल करके खाता खोला। इसके बाद रेमी बेंसबैनी ने 15 वें मिनट में मैदानी गोल किया और फिर 21वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।

ब्रील इम्बोलो ने 51वें मिनट में स्कोर 4-0 किया और फिर इसके छह मिनट बाद अपना दूसरा गोल किया।

अन्य मैचों में दूसरे डिवीजन की टीम कार्लजूर एससी ने बायर लीवरकुसेन को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। यूनियन बर्लिन ने वाल्डहोफ मैनहीम पर 3-1 से जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern Munich's biggest defeat in the German Cup, Gladbach beat 5-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे