डोर्टमंड की लेपजिग के खिलाफ जीत से बायर्न म्यूनिख ने लगातार नौवां खिताब जीता

By भाषा | Updated: May 9, 2021 10:05 IST2021-05-09T10:05:48+5:302021-05-09T10:05:48+5:30

Bayern Munich won their ninth consecutive title with a win against Dortmund's Leipzig | डोर्टमंड की लेपजिग के खिलाफ जीत से बायर्न म्यूनिख ने लगातार नौवां खिताब जीता

डोर्टमंड की लेपजिग के खिलाफ जीत से बायर्न म्यूनिख ने लगातार नौवां खिताब जीता

मैड्रिड, नौ मई (एपी) बोरूसिया डोर्टमंड ने दूसरे स्थार पर चल रहे लेपजिग को 3-2 से हराकर बायर्न म्यूनिख का रिकॉर्ड लगातार नौवां बुंदेसलीगा फुटबॉल खिताब सुनिश्चित किया।

लेपजिग इस शिकस्त के बाद अब बायर्न म्यूनिख को पीछे नहीं छोड़ सकती जिसने सात अंक की बढ़त बना रखी है जबकि अब सिर्फ दो दौर का खेल बाकी है।

डोर्टमंड के लिए जेडन सांचो (51वें और 87वें) ने दो गोल दागे जबकि कप्तान मार्को रुइस (सातवें मिनट) ने एक गोल किया।

लेपजिग की ओर से लुकास क्लोस्टरमैन (63वें मिनट) और हवांग ही चेन (77वें मिनट) ने गोल दागे।

बायर्न का यह 30वां बुंदेसलीगा खिताब और जर्मन चैंपियनशिप का 31वां खिताब है जिसमें 1932 का खिताब भी शामिल है। बुंदेसलीगा 1963 में शुरू हुई थी और बायर्न ने अपने बाकी सभी खिताब 1965 में इस शीर्ष लीग में जगह बनाने के बाद जीते।

इस जीत से डोर्टमंड की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है और उसने चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत रखी है। एनरिच फ्रेंकफर्ट की टीम हालांकि रविवार को मेंज को हराकर दोबारा चौथे स्थान पर पहुंच सकती है।

डोर्टमंड और लेपजिंग की टीमें गुरुवार को जर्मन कप फाइनल में एक बार फिर आमने सामने होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bayern Munich won their ninth consecutive title with a win against Dortmund's Leipzig

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे