बार्सिलोना, युवेंटस और रीयाल ने कहा, यूएफा का दबाव सहन नहीं करेंगे

By भाषा | Updated: May 27, 2021 14:44 IST2021-05-27T14:44:35+5:302021-05-27T14:44:35+5:30

Barcelona, Euventus and Real have said they will not bear the pressure of Uefa | बार्सिलोना, युवेंटस और रीयाल ने कहा, यूएफा का दबाव सहन नहीं करेंगे

बार्सिलोना, युवेंटस और रीयाल ने कहा, यूएफा का दबाव सहन नहीं करेंगे

मैड्रिड, 27 मई (एपी) बार्सिलोना, रीयाल मैड्रिड और युवेंटस ने यूरोपीय सुपर लीग शुरू करने के प्रयासों के लिये उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने पर यूएफा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे यूरोपीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था के दबाव में नहीं आएंगे।

इन तीनों क्लबों ने यूरोपीय फुटबॉल को नया स्वरूप देने के अपने प्रयासों का बचाव करते हुए कहा कि बड़े सुधार नहीं होने के कारण यह खेल अपरिहार्य पतन की ओर अग्रसर है।

यूरोप के 12 क्लबों ने सुपर लीग शुरू करने का प्रयास किया था लेकिन बाकी नौ क्लब इससे हट गये। बार्सिलोना, रीयाल मैड्रिड और युवेंटस अब भी इस परियोजना से हटने को तैयार नहीं हैं जिसके बाद यूएफा ने सोमवार को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी।

इसके कारण इन क्लबों को चैंपियन्स लीग से बाहर किया जा सकता है। तीनों क्लब यूरोप की इस शीर्ष प्रतियोगिता के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

इन तीनों क्लबों ने संयुक्त बयान जारी करके कहा, ''बार्सिलोना, युवेंटस और रीयाल मैड्रिड सभी एक शताब्दी से भी अधिक पुराने क्लब हैं। वे किसी तरह की जबर्दस्ती या असहनीय दबाव को सहन नहीं करेंगे। ये क्लब सम्मानपूर्वक और संवाद के जरिये समाधान निकालने के लिये चर्चा के लिये तैयार हैं जिसकी फुटबॉल को वर्तमान में जरूरत है। ''

उन्होंने कहा, ''खुले संवाद के जरिये फुटबॉल के आधुनिकीरण के तरीकों को तलाशने के बजाय यूएफा हमसे अदालती कार्रवाई वापस लेने की उम्मीद कर रहा है जो यूरोपीय फुटबॉल पर उसके एकाधिकार को लेकर सवाल पैदा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona, Euventus and Real have said they will not bear the pressure of Uefa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे