बांग्लादेश पहली पारी में 330 रन पर सिमटा, पाकिस्तान की अच्छी शुरूआत

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:16 IST2021-11-27T20:16:16+5:302021-11-27T20:16:16+5:30

Bangladesh were bundled out for 330 in the first innings, Pakistan got off to a good start. | बांग्लादेश पहली पारी में 330 रन पर सिमटा, पाकिस्तान की अच्छी शुरूआत

बांग्लादेश पहली पारी में 330 रन पर सिमटा, पाकिस्तान की अच्छी शुरूआत

चटगांव, 27 नवंबर (एपी) पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज हसन अली के पांच विकेट की बदौलत शनिवार को यहां शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 330 रन पर समेटकर बिना विकेट गंवाये 145 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की।

सलामी बल्लेबाज आबिद अली और पदार्पण कर रहे अब्दुल्ला शफीक ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर दूसरे और तीसरे सत्र में बढ़िया बल्लेबाजी की जिससे पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश से 185 रन से पिछड़ रही है।

आबिद ने साथ ही अपने 15वें टेस्ट में 1000 रन भी पूरे किये और स्टंप तक 93 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे वह अपने चौथे शतक के करीब हैं।

शफीक ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और वह नाबाद 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सुबह बांग्लादेश ने चार विकेट पर 253 रन से आगे खेलना शुरू किया।

लेकिन अली ने दूसरे दिन चार विकेट झटक लिये जिससे बांग्लादेश की टीम बाकी के छह विकेट गंवाकर महज 77 रन ही जोड़ सकी।

अली ने छठी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया जिसमें उन्हें नयी गेंद के जोड़ीदार शाहीन शाह अफरीदी का पूरा साथ मिलका जिन्होंने 70 रन देकर दो विकेट झटके और मध्यम गति के गेंदबाज फहीम अशरफ ने 54 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।

बांग्लादेश के लिये लिटन दास 114 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने अपना पहला शतक जड़ा। मुश्फिकुर रहीम ने 91 रन जोड़े जबकि मेहदी हसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh were bundled out for 330 in the first innings, Pakistan got off to a good start.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे