बांग्लादेश ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को हराया

By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:58 IST2021-09-01T20:58:54+5:302021-09-01T20:58:54+5:30

Bangladesh beat New Zealand in the first T20 | बांग्लादेश ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को हराया

बांग्लादेश ने पहले टी20 में न्यूजीलैंड को हराया

ढाका, एक सितंबर (एपी) बांग्लादेश ने टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड पर पहली जीत दर्ज करते हुए बुधवार को पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में उसे सात विकेट से हराया । न्यूजीलैंड की टीम अपने संयुक्त न्यूनतम स्कोर 16 . 5 ओवर में 60 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने भी दो विकेट सात रन पर गंवा दिये थे लेकिन पांच ओवर बाकी रहते तीन विकेट पर 62 रन बनाये । बांग्लादेश ने एक महीने के भीतर न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दोनों को उनके न्यूनतम टी20 स्कोर पर आउट कर दिया है ।आस्ट्रेलिया को अगस्त में पांचवें और आखिरी मैच में 62 रन पर आउट करके उसने श्रृंखला 4 . 1 से जीती थी । बांग्लादेश के स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने एक बार फिर इस जीत में अहम भूमिका निभाई । बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन, नासुम अहमद और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने दो दो विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर मेहदी हसन को एक विकेट मिला । न्यूजीलैंड के लिये सिर्फ टॉम लाथम और हेनरी निकोल्स ही दोहरे अंक तक पहुंच सके । दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh beat New Zealand in the first T20

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे