‘मीट द चैंपियन्स’ के अगले एपिसोड में पानीपत के स्कूल के बच्चों से मिलेंगे बजरंग

By भाषा | Updated: December 20, 2021 17:51 IST2021-12-20T17:51:33+5:302021-12-20T17:51:33+5:30

Bajrang will meet the school children of Panipat in the next episode of 'Meet the Champions' | ‘मीट द चैंपियन्स’ के अगले एपिसोड में पानीपत के स्कूल के बच्चों से मिलेंगे बजरंग

‘मीट द चैंपियन्स’ के अगले एपिसोड में पानीपत के स्कूल के बच्चों से मिलेंगे बजरंग

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि वह 23 दिसंबर को ‘मीट द चैंपियन्स’ (चैंपियन से मिलो) कार्यक्रम के तहत पानीपत के आरोही मॉडल स्कूल का दौरा करेंगे और वहां छात्रों के साथ खेल और संतुलित आहार को लेकर चर्चा करेंगे।

बजरंग ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं ‘मीट द चैंपियन्स’ की अगली कड़ी में हिस्सा लेने जा रहा हूं। 23 दिसंबर को मैं पानीपत के मशहूर आरोही मॉडल स्कूल में आ रहा हूं और वहां बच्चों से खेल कूद और संतुलित आहार के विषय में बातचीत करूंगा।’’

इस महीने की शुरुआत में भाला फेंक के एथलीट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुजरात के अहमदाबाद में संस्कारधाम स्कूल का दौरा करके इस राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की थी, जिसमें प्रसिद्ध खिलाड़ी देश के स्कूलों का दौरा करेंगे ताकि विद्यार्थियों को संतुलित आहार, फिटनेस और खेल के महत्व को लेकर जागरूक किया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ऐसा किया जा रहा है जिसमें दो वर्षों में सभी ओलंपियन और पैरालंपियन का 75 स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करवाना लक्ष्य है ताकि युवाओं को संतुलित आहार लेने और फिटनेस गतिविधियों के लिये प्रेरित किया जा सके।

बजरंग ने तोक्यो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को हराकर कांस्य पदक जीता था। यह इन खेलों में भारत का छठा पदक था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajrang will meet the school children of Panipat in the next episode of 'Meet the Champions'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे