विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया और रवि ने कटाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट, सेमीफाइनल में पहुंचे
By सुमित राय | Updated: September 19, 2019 17:17 IST2019-09-19T16:48:41+5:302019-09-19T17:17:57+5:30
कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बजरंग ने कोरिया के जोंग चोलसोन को और रवि ने जापान के यूकी ताकाहाशी को हराया।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया और रवि सेमीफाइनल में पहुंचे
दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया (65 किग्रा) और रवि कुमार (57 किग्रा) ने कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा लिया। बजरंग ने पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल किया है।
बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया के जोंग चोलसोन को 8-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामा कजाकिस्तान के दायलेट नियाजबेकोव से होगा। वहीं रवि ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में रवि का सामना रूस के जवुर यूगेव से होगा।
भारत के लिए #OlympicQuota जीतने पर और वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने पर बहुत-बहुत बधाई बजरंग बेटा। आप इसी तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहो और देश का मान बढ़ाते रहो। 🇮🇳🇮🇳@BajrangPuniapic.twitter.com/vnH0w6ajTu
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) September 19, 2019
बरजंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अपने पहले मुकाबले में क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से हराया था। इसके बाद उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के डेविड हबाट को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं रवि ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्मेनिया के आर्सेन हारुतयुनयान को 18-6 से करारी मात दी थी। उन्होंने दिन के अपने पहले मुकाबले में कोरिया के किम सुंग ग्वोन को एकतरफा अंदाज में 11-0 से शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।