विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया और रवि ने कटाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट, सेमीफाइनल में पहुंचे

By सुमित राय | Updated: September 19, 2019 17:17 IST2019-09-19T16:48:41+5:302019-09-19T17:17:57+5:30

कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बजरंग ने कोरिया के जोंग चोलसोन को और रवि ने जापान के यूकी ताकाहाशी को हराया।

Bajrang Punia, Ravi Kumar seal Olympic quotas after storming into World Championships semi-finals | विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया और रवि ने कटाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट, सेमीफाइनल में पहुंचे

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: बजरंग पूनिया और रवि सेमीफाइनल में पहुंचे

Highlightsबरजंग पुनिया (65 किग्रा) और रवि कुमार (57 किग्रा) ने ओलंपिक के लिए टिकट कटाया।बजरंग ने पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल किया है।

दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया (65 किग्रा) और रवि कुमार (57 किग्रा) ने कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में खेले जा रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा लिया। बजरंग ने पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल किया है।

बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया के जोंग चोलसोन को 8-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामा कजाकिस्तान के दायलेट नियाजबेकोव से होगा। वहीं रवि ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में रवि का सामना रूस के जवुर यूगेव से होगा।


बरजंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अपने पहले मुकाबले में क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से हराया था। इसके बाद उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के डेविड हबाट को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं रवि ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्मेनिया के आर्सेन हारुतयुनयान को 18-6 से करारी मात दी थी। उन्होंने दिन के अपने पहले मुकाबले में कोरिया के किम सुंग ग्वोन को एकतरफा अंदाज में 11-0 से शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

English summary :
World No-1 Indian wrestlers Bajrang Punia (65 kg) and Ravi Kumar (57 kg) won the quarter-finals of the World Wrestling Championships being played in Noor Sultan, Kazakhstan, with tickets for the Tokyo Olympics.


Web Title: Bajrang Punia, Ravi Kumar seal Olympic quotas after storming into World Championships semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे