लाइव न्यूज़ :

बीएआई ने सुदिरमन कप और थॉमस एवं उबेर कप फाइनल के चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को बुलाया

By भाषा | Published: August 23, 2021 8:28 PM

Open in App

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) आगामी सुदिरमन कप और थामस एवं उबेर कप फाइनल्स की टीमों के चयन के लिए 28 अगस्त को चयन ट्रायल का आयोजन करेगा।प्रतिष्ठित सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैंपियनशिप का आयोजन फिनलैंड के वानता में 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक किया जाएगा जबकि थॉमस एवं उबेर कप नौ से 17 अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहस में होगा।बीएआई ने पत्र में कहा, ‘‘बीएआई 28 अगस्त (शनिवार) 2021 से पुलेला गोपीचंद अकादमी में आगामी सुदिरमन कप और थॉमस एवं उबेर कप में चयन ट्रायल का आयोजन करेगा।’’इसमें कहा गया, ‘‘खिलाड़ियों से ट्रायल के लिए 27 अगस्त 2021 (शाम) तक पहुंचने का आग्रह किया जाता है।’’जूनियर और सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ कुल 105 खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है।इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, 2012 लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, तोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत, 2016 रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले किदांबी श्रीकांत और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें  नंबर की जोड़ी को सीधे चुना गया है।सुदिरमन कप में भारत को इंग्लैंड, रूस और मिस्र के साथ नौ से 16 के वर्ग में रखा गया है।बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में शामिल खिलाड़ियों को इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए सीधे चुना है।’’पुरुष एकल खिलाड़ियों की सूची में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, समीर और सौरभ वर्मा, राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप, अजय जयराम और शुभंकर डे चयन के लिए चुनौती पेश करेंगे। महिला एकल में अस्मिता चालिहा, मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, तस्नीम मीर, वैष्णवी जक्का रेड्डी और गायत्री गोपीचंद ट्रायल में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं।महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी तथा पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को भी ट्रायल से गुजरना होगा।बीएआई ने कहा कि कोविड-19 नियमों के कारण खिलाड़ियों के माता-पिता, निजी कोचों और अन्य सदस्यों को ट्रायल के दौरान मौजूद रहने की स्वीकृति नहीं होगी।प्रविष्टियों की आखिरी तारीख 26 अगस्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलThailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेलBadminton Asia Championships: पीवी सिंधू को मिली जीत, लक्ष्य सेन और श्रीकांत पहले दौर में हारे

विश्वजापान में लगातार आठवें साल गिरी जन्मदर, घटती जनसंख्या बनी चिंता की बड़ी वजह

अन्य खेलBadminton Asia Team Championships title 2024: भारतीय महिलाओं ने एशिया में तिरंगा लहराया, स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा, थाईलैंड को 3-2 से पराजित किया

अन्य खेलBadminton Asia Team Championships 2024: हमारी बेटी किसी से कम नहीं!, महिला टीम ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, जापान को 3-2 से हराकर फाइनल में, थाइलैंड से टक्कर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि