लाइव न्यूज़ :

Australian Open: सानिया मिर्जा करियर के आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में हारीं, नहीं रूक रहे थे आंसू, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: January 27, 2023 10:19 IST

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। सानिया मिर्जा का ये आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट था। मैच के बाद वह भावुक नजर आईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं।

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में हारीं सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना थे जोड़ीदार।सानिया मिर्जा का ये आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट था, फरवरी में खेलेंगी अपना आखिरी टूर्नामेंट।सानिया के करियर का ये 11वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था, कुल 6 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं इनके नाम।

सिडनी: दिग्गज भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। ब्राजील की लुसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने सानिया मिर्जा और  रोहन बोपन्ना की जोड़ी को मिश्रित युगल के फाइनल में 7-6, 6-2 से हराया और अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया।

मैच खत्म होने के बाद सानिया मिर्जा ने ब्राजीलियाई जोड़ी को जीत के लिए बधाई दी और उनके खेल की भी सराहना की। हालांकि, जैसे ही उन्होंने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपने करियर के बारे में बात करना शुरू किया, वे भावुक हो गईं और आंसूओं को नहीं रोक सकी। सानिया मिर्जा ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन उनके करियर का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होगा।

36 साल की टेनिस खिलाड़ी सानिया कह चुकी हैं कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। मैच के बाद सानिया ने कहा, 'मेरा पेशेवर करियर मेलबर्न में शुरू हुआ...मैं अपने ग्रैंडस्लैम करियर को खत्म करने के लिए इससे बेहतर जगह के बारे में नहीं सोच सकती।'

सानिया ने आगे कहा, 'रॉड लेवर अरिना मेरे लिए हमेशा सबसे खास रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने बेटे के सामने मैं कोई ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलूंगी।'

बता दें कि यह सानिया के करियर का 11वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था। सानिया ने अपने करियर में 43 युगल खिताब जीते हैं। इसमें छह ग्रैंडस्लैम खिताब भी शामिल हैं। वह अपने करियर के दौरान महिलाओं के युगल वर्ग में 91 हफ्तों तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी रही हैं।

सानिया के छह ग्रैंडस्लैम खिताब में से तीन मिश्रित युगल हैं जो उन्होंने महेश भूपति (2209 ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2012 फ्रेंच ओपन) और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस (2014 अमेरिकी ओपन) के साथ जीते। सानिया ने अपने तीनों मीहिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब हिंगिस (विंबलडन 2015, अमेरिकी ओपन 2015 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2016) के साथ मिलकर जीते। 

दूसरी ओर बोपन्ना का यह चौथा ग्रैंडस्लैम फाइनल था। उनके नाम एक ग्रैंडस्लैम खिताब है। उन्होंने 2017 में हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ खेलते हुए फ्रेंच ओपन जीता था।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियन ओपनसानिया मिर्ज़ारोहन बोपन्नाटेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

क्राइम अलर्टकौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!