Australian Open 2024 results: चार घंटे तक मैराथन मुकाबला, 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक, इस खिलाड़ी को मसलकर रख दिया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2024 19:09 IST2024-01-23T16:58:51+5:302024-01-23T19:09:31+5:30
Australian Open 2024 results: 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने मेलबर्न पार्क पर सभी दस सेमीफाइनल और फाइनल जीते हैं।

Australian Open 2024 results: चार घंटे तक मैराथन मुकाबला, 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक, इस खिलाड़ी को मसलकर रख दिया
Australian Open 2024 results: नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज को करीब चार घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में हराकर 11वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविच ने यह मुकाबला 7-6, 4-6, 6-2, 6 -3 से जीता। वह जितनी बार भी यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, उतनी बार अपराजेय रहे।
24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने मेलबर्न पार्क पर सभी दस सेमीफाइनल और फाइनल जीते हैं। वह 48वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनेर या पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव से होगा। जोकोविच ने अब तक एक को छोड़कर सभी मुकाबलों में फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया था।
आस्ट्रेलिया में 2021 में मुकाबला पांच सेटों तक खिंचा था। महिला वर्ग में कोको गाफ ने यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को 7-6, 6-7, 6- 2 से मात दी। अब उनका सामना गत चैम्पियन एरिना सबालेंका या बारबरा क्रेइसिकोवा से होगा।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में गॉफ का सामना सबालेंका से
अमेरिका की चौथी वरीय कोको गॉफ ने मंगलवार को यहां मार्ता कोस्तयुक को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना गत चैम्पियन एरिना सबालेंका से होगा। चौथी वरीय कोको गॉफ ने पहले सेट में 1-5 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दो सेट प्वाइंट बचाए और फिर सेट जीत लिया।
दूसरे सेट गंवाया लेकिन फिर निर्णायक सेट जीतकर तीन घंटे और आठ मिनट में जीत दर्ज की। कोको गॉफ ने मुकाबले के दौरान 51 सहज गलतियां की, जिसमें नौ डबल फॉल्ट शामिल हैं। वह सिर्फ 17 विनर ही लगा पाईं। सितंबर में अमेरिकी ओपन जीतने वाली कोको गॉफ ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में लगातार 12 मैच जीत चुकी हैं। दूसरे मैच में सबालेंका ने नौवी वरीयता प्राप्त बारबरा क्रेइसिकोवा को 6 . 2, 6 . 3 से हराया।