आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज व्लेमिंक भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर
By भाषा | Updated: September 16, 2021 14:42 IST2021-09-16T14:42:05+5:302021-09-16T14:42:05+5:30

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज व्लेमिंक भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर
मेलबर्न, 16 सितंबर आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज टायला व्लेमिंक फिटनेस कारणों से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और एक टेस्ट मैच नहीं खेलेगी ।
मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने कहा कि व्लेमिंक आगामी मैचों से बाहर होने वाली अकेली खिलाड़ी है । वह टी20 श्रृंखला खेल सकती हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ टायला को विक्टोरिया में अभ्यास के दौरान चोट लगी है । हम उसकी हालात पर नजर रखे हुए हैं । हमें उसके कार्यभार का प्रबंधन सही तरीके से करना होगा । ’’
तीन साल पहले आस्ट्रेलिया के लिये पहला मैच खेलने वाली व्लेमिंग दुनिया की सबसे तेज गेंदबाजों में से है । अनुभवी तेज गेंदबाज मेगान शट भी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल रही हैं । ऐसे में एलिसे पैरी को युवा गेंदबाजों का नेतृत्व करना होगा ।
पहला वनडे 21 सितंबर को मैके में खेला जायेगा । भारतीय टीम के दौरे का अंत 10 अक्टूबर को गोल्ड कोस्ट में तीसरे और आखिरी टी20 से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।