आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर हैंड्सकांब कोविड-19 से संक्रमित
By भाषा | Updated: July 12, 2021 12:19 IST2021-07-12T12:19:57+5:302021-07-12T12:19:57+5:30

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पीटर हैंड्सकांब कोविड-19 से संक्रमित
मेलबर्न, 12 जुलाई आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकांब कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण लंकाशर के खिलाफ काउंटी मैच से बाहर हो गये।
यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस सत्र में मिडिलसेक्स की कप्तानी कर रहा है लेकिन वह रविवार को चैंपियनशिप के ग्रुप दो के मैच में नहीं खेल पाया। उनके कोविड परीक्षण का परिणाम पॉजिटव आया है जिसके कारण उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।
‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हैंड्सकांब की जगह आयरलैंड के टिम मुर्टाग ने मिडिलसेक्स की अगुवाई की। मिडिलसेक्स ने लंकाशर के खिलाफ इस मैच के पहले दिन तीन विकेट पर 280 रन बनाये। ’’
हैंड्सकांब इस सत्र में रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। वह मिडिलसेक्स के लिये 13 पारियों में 50 रन तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ सिडनी में खेला था। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2019 में बर्मिंघम में खेला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।