आस्ट्रेलिया ने दूसरा एशेज टेस्ट 275 रन से जीतकर 2 . 0 की बढत बनाई

By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:20 IST2021-12-20T16:20:02+5:302021-12-20T16:20:02+5:30

Australia won the second Ashes Test by 275 runs. made a lead of 0 | आस्ट्रेलिया ने दूसरा एशेज टेस्ट 275 रन से जीतकर 2 . 0 की बढत बनाई

आस्ट्रेलिया ने दूसरा एशेज टेस्ट 275 रन से जीतकर 2 . 0 की बढत बनाई

एडीलेड, 20 दिसंबर (एपी) आस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराकर 2 . 0 की बढत बना ली ।

जीत के लिये 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 192 रन पर आउट हो गई।

जोस बटलर ने 207 गेंद में 26 रन बनाये और वह हिट विकेट आउट हो गए ।

अभी तक 2 . 0 से पिछड़ने के बाद एशेज श्रृंखला में एकमात्र टीम वापसी करके जीत दर्ज कर सकी है जो 1936 . 37 में डॉन ब्रैडमैन की आस्ट्रेलियाई टीम थी । आस्ट्रेलिया को गत विजेता होने के कारण एशेज बरकरार रखने के लिये अगला मैच बस ड्रॉ करना है ।

आस्ट्रेलिया ने पहला मैच ब्रिसबेन में नौ विकेट से जीता था । यहां मिली जीत दिन रात के टेस्ट में उसकी लगातार नौवीं जीत है जिसमें तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने पांच विकेट लिये ।

इस बीच आस्ट्रेलिया ने बाकी तीन टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है ।

बाजू में खिंचाव के कारण बाहर रहे जोश हेजलवुड और कोरोना संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके कप्तान पैट कमिंस गुरूवार को टीम से जुड़ेंगे । हेजलवुड को 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी । चौथा टेस्ट सिडनी में और पांचवां होबर्ट में जनवरी में खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia won the second Ashes Test by 275 runs. made a lead of 0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे