खिताबी जीत के जश्न के दौरान एटलेटिको मैड्रिड के युवा प्रशंसक का निधन

By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:00 IST2021-05-23T19:00:23+5:302021-05-23T19:00:23+5:30

Atletico Madrid's young fan dies during celebration of title win | खिताबी जीत के जश्न के दौरान एटलेटिको मैड्रिड के युवा प्रशंसक का निधन

खिताबी जीत के जश्न के दौरान एटलेटिको मैड्रिड के युवा प्रशंसक का निधन

मैड्रिड, 23 मई (एपी) एटलेटिको मैड्रिड के स्पेनिश लीग खिताब जीतने के जश्न के दौरान दुर्घटना में रविवार को 14 साल के एक प्रशंसक की मौत हो गयी।

स्पेन की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एक चलती गाड़ी से लड़के का शरीर बाहर निकला था और पार्किंग गैरेज के प्रवेश द्वार से सिर टकराने से उसकी मौत हो गई।

वह उन हजारों एटलेटिको प्रशंसकों में शामिल था, जो 2014 के बाद से टीम के पहले लीग खिताब का जश्न मनाने के लिए मैड्रिड की सड़कों पर निकले थे।

क्लब ने लड़के के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

टीम के कप्तान कोक रेसुर्रेसिओन ने मैड्रिड में नेपच्यून की प्रतिमा पर लड़के के सम्मान में क्लब के स्कार्फ के साथ एक काले रंग का आर्मबैंड लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atletico Madrid's young fan dies during celebration of title win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे