वास्को, 22 फरवरी दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में दस खिलाड़ियों पर सिमटी हैदराबाद को 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका ।
हैदराबाद के लिये एड्रियेन संताना ने आठवें मिनट में गोल दाग दिया लेकिन एटीकेएमबी के लिये 57वें मिनटमें मनवीर सिंह ने बराबरी का गोल किया ।
इसके बाद हैदराबाद के लिये रोलैंड आलबर्ग ने 75वें मिनटमें दूसरा गोल किया लेकिन प्रीतम कोटाल ने 92वें मिनट में एटीकेएमबी के लिये बराबरी का गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।