एटीके मोहन बागान एएफसी अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल में एफसी नसफ से 0-6 से हारा
By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:47 IST2021-09-22T22:47:32+5:302021-09-22T22:47:32+5:30

एटीके मोहन बागान एएफसी अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल में एफसी नसफ से 0-6 से हारा
कार्शी (उज्बेकिस्तान), 22 सितंबर इंडियन सुपर लीग टीम एटीके मोहन बागान को बुधवार को यहां एएफसी अंतर क्षेत्रीय सेमीफाइनल में एफसी नसफ से 0-6 से हार का सामना करना पड़ा।
एफसी नसफ ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की और अब वह अंतर-क्षेत्रीय फाइनल में हांगकांग की ली मैन टीम से भिड़ेगी।
एफसी नसफ लिये पहला गोल मोहन बागान के प्रीतम कोटल ने आत्मघाती गोल करके किया।
उसके लिये हुसैन नोर्चायेव ने 18वें, 21वें और 31वें मिनट में तीन गोल दागे।
अन्य दो गोल ओयबेक बोजोरोव (45+1वें मिनट) और डोनियर नार्जुलाएव (71वें मिनट) ने किये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।