एटीके मोहन बगान ने गोवा एफसी को 2-1 से हराया
By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:12 IST2021-12-29T22:12:59+5:302021-12-29T22:12:59+5:30

एटीके मोहन बगान ने गोवा एफसी को 2-1 से हराया
मडगांव, 29 दिसबंर एटीके मोहन बागान ने जुआन फेर्रांडो के मुख्य कोच बनने के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को यहां उनकी पूर्व टीम एफसी गोवा पर 2-1 से जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद मोहन बगान अंक तालिका में पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसके आठ मैचों में चार जीत और दो ड्रा से 14 अंक हो गए हैं। एफसी गोवा के आठ मैचों में आठ अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है।
मोहन बागान की तरफ से लिस्टन कोलासो ने 23वें और रॉय कृष्णा ने 56वें मिनट में गोल किया। गोवा के लिये एकमात्र गोल जार्ज आर्टिज मेंडोजा ने 81वें मिनट में किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।