टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर चुके 6200 से ज्यादा एथलीट 2021 में भी खेलेंगे: रिपोर्ट

By भाषा | Published: March 28, 2020 03:27 PM2020-03-28T15:27:15+5:302020-03-28T15:28:37+5:30

2020 Tokyo Olympics: कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इन खेलों के लिए क्वॉलिफाई कर चुके 6200 से ज्यादा एथलीट ही 2021में भी खेलेंगे

Athletes who Qualified For 2020 Tokyo Olympics Will Keep Spots In 2021: Report | टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर चुके 6200 से ज्यादा एथलीट 2021 में भी खेलेंगे: रिपोर्ट

2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके एथलीट 2021 में भी खेल सकेंगे

Highlightsटोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक किया जाना थाकोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक टाल दिया गया है

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके सभी खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर है कि वे 2021 में भी खेलेंगे। ओलंपिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि 6200 या अधिक एथलीट जो तोक्यो का टिकट कटा चुके हैं, उनका कोटा सुरक्षित रहेगा। सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों ने इस पर सहमति जताई है।

अभी भी 33 खेलों में क्वालिफाइंग स्पर्धाएं बाकी हैं। हर खेल की क्वॉलिफाइंग प्रक्रिया उसकी अंतरराष्ट्रीय नियामक इकाई तय करती है। विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने पुष्टि की कि सभी खेलों ने आईओसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है कि ओलंपिक 2020 के लिये क्वॉलिफाई कर चुके एथलीट अगले साल भी खेलेंगे। 

2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स 24 जुलाई से 9 अगस्त तक खेले जाने थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए आईओसी प्रमुख थॉमस बाक और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आब के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद शांतिकाल के दौरान पहली बार ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने पुष्टि की है कि ओलंपिक के लिए नई तारीखों का ऐलान अगले चार हफ्तों में किया जाएगा। माना जा रहा है कि ओलंपिक का आयोजन अब मई या जून 2021 में हो सकता है।

Web Title: Athletes who Qualified For 2020 Tokyo Olympics Will Keep Spots In 2021: Report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे