चीन से यूएई स्थानांतरित होंगे एशियाई विश्व कप क्वालीफायर

By भाषा | Updated: June 1, 2021 13:53 IST2021-06-01T13:53:52+5:302021-06-01T13:53:52+5:30

Asian World Cup qualifiers to be shifted from China to UAE | चीन से यूएई स्थानांतरित होंगे एशियाई विश्व कप क्वालीफायर

चीन से यूएई स्थानांतरित होंगे एशियाई विश्व कप क्वालीफायर

कुआलालंपुर, एक जून (एपी) चीन में कोविड-19 यात्रा पाबंदियों के कारण सुझोउ में होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने को बाध्य होना पड़ रहा है।

चीन फुटबॉल संघ ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि मालदीव और सीरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दोनों राष्ट्रीय टीमों को चीन पहुंचने पर कड़े पृथकवास से गुजरना होगा और वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने मुकाबले नहीं खेल पाएंगी।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मंगलवार को बयान में पुष्टि की कि क्वालीफाइंग मुकाबले चीन से हटाकर यूएई में कराए जाएंगे।

एएफसी ने कहा, ‘‘शीर्ष पर चल रहे सीरिया, चीन, फिलीपीन्स, मालदीव और गुआम की मौजूदगी वाले ग्रुप ए के बाकी बचे सात मैच शारजाह स्टेडियम में होंगे। यूएई में टीमों के आने के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रतिस्पर्धी टीमों से चर्चा के बाद प्रस्तावित मैचों के कार्यक्रम की पुष्टि की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian World Cup qualifiers to be shifted from China to UAE

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे