Asian Qualifiers: विकास कृष्ण को झटका, आंख में चोट के चलते फाइनल से बाहर, करना पड़ा सिल्वर से संतोष
By भाषा | Updated: March 11, 2020 13:35 IST2020-03-11T13:35:43+5:302020-03-11T13:35:43+5:30
विकास ने मंगलवार को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के दो बार के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के दूसरे वरीय अबलइखान जुसुपोव को हराया था।

Asian Qualifiers: विकास कृष्ण को झटका, आंख में चोट के चलते फाइनल से बाहर, करना पड़ा सिल्वर से संतोष
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन विकास कृष्ण (69 किग्रा) बुधवार को आंख में चोट के कारण एशिया/ओसियाना मुक्केबाजी क्वालीफायर के फाइनल से बाहर हो गए, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विश्व और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विकास को खिताबी मुकाबले में जोर्डन के जेयाद ईशाश से भिड़ना था।
मुक्केबाज विकास कृष्ण के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘कट लगने के कारण वह मुकाबले में हिस्सा नहीं लेगा। डाक्टरों ने उसे हटने को कहा है।’’
विकास ने मंगलवार को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के दो बार के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के दूसरे वरीय अबलइखान जुसुपोव को हराया था। सेमीफाइनल के दूसरे दौर में विकास की बायीं आंख के ऊपर कट लगा था। उन्होंने यह मुकाबला खंडित फैसले में जीता था। मौजूदा क्वालीफायर प्रतियोगिता से विकास सहित भारत के आठ मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।