Asian Games 2023: कटारिया, इक्का और दीपिका की हैट्रिक, भारत ने हांगकांग को 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 3, 2023 11:50 AM2023-10-03T11:50:22+5:302023-10-03T11:51:01+5:30

Asian Games 2023: अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, उपकप्तान दीप ग्रेस इक्का और दीपिका की हैट्रिक से भारत ने आखिरी पूल मैच में हांगकांग को 13 . 0 से हराकर एशियाई खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Asian Games India stormed into semi-final women's Hockey, defeating Hong Kong 13-0 Vandana Kataria, vice-captain Deep Grace's ace and Deepika's hat-trick | Asian Games 2023: कटारिया, इक्का और दीपिका की हैट्रिक, भारत ने हांगकांग को 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

file photo

Highlightsभारत पूल ए में चार मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है।गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पूल बी के उपविजेता से होगा।हांगकांग के खिलाफ भारत की जीत में स्कोर किया।

Asian Games 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को हांगझू एशियाई खेलों में आखिरी लीग मैच में हांगकांग को 13-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत ने अपने लीग मैच तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ अजेय रहकर 10 अंक जुटाए। वे अपने पूल ए में तालिका में शीर्ष पर हैं।

वंदना कटारिया (दूसरा, 16वां और 48वां मिनट), दीपिका (4, 52वां और 54वां मिनट), मोनिका (सातवां), दीप ग्रेस एक्का (11वां, 34वां और 42वां मिनट), संगीता कुमारी (27वां और 55वां मिनट) और नवनीत कौर (58वां) ने हांगकांग के खिलाफ भारत की जीत में स्कोर किया। गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पूल बी के उपविजेता से होगा।

दक्षिण कोरिया के सात अंक है लेकिन उसका एक मैच बाकी है। भारत का गोल औसत दक्षिण कोरिया से काफी बेहतर है। आखिरी पूल मैच में कोरिया का सामना मलेशिया से होगा। पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी । भारतीय टीम ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना लिया था। पहले दो क्वार्टर में छह और दूसरे में सात गोल हुए। दूसरे ही मिनट में नवनीत के पास पर वंदना ने गोल दागा।

भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। दीपिका के जवाबी हमले पर भारत ने दूसरा गोल दागा। मोनिका और दीप ग्रेस ने दो और गोल करके भारत की बढ़त 4 . 0 की कर दी। दूसरे क्वार्टर के आखिर में वंदना ने दूसरा गोल दागा। वहीं हाफटाइम से तीन मिनट पहले संगीता ने मोनिका के पास पर गोल करके भारत की बढ़त 6 . 0 की कर दी।

दूसरे हाफ मे भी यही सिलसिला जारी रहा। दीप ग्रेस ने तीसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी पर गोल करके हैट्रिक पूरी की। वंदना ने भी मैदानी गोल दागकर हैट्रिक लगाई। दीपिका ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये। इस बीच संगीता और नवनीत ने भी गोल दागे। भारत बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से खेलेगा।

Web Title: Asian Games India stormed into semi-final women's Hockey, defeating Hong Kong 13-0 Vandana Kataria, vice-captain Deep Grace's ace and Deepika's hat-trick

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे