Asian Games: हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज, मनु भाकर पदक से चूकीं
By सुमित राय | Updated: August 24, 2018 12:42 IST2018-08-24T12:33:27+5:302018-08-24T12:42:17+5:30
18वें एशियन गेम्स में भारत की महिला शूटर ने हिना सिद्धू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Asian Games: हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज, मनु भाकर पदक से चूकीं
जकार्ता, 24 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की महिला शूटर ने हिना सिद्धू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। हिना ने फाइनल मुकाबले में 219.2 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना का यह पहला ब्रॉन्ज पदक है। उन्होंने इससे पहले 2010 में टीम स्पर्धा में सिल्वर और 2014 में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल चीन की क्वान वांग ने 240.3 अंक के साथ टॉप पर रहीं और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कोरिया की किम मिनजुंग 237.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
इस स्पर्धा में भारत की एक अन्य निशानेबाद मनु भाकर ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन पदक नहीं जीत पाईं। फाइनल राउंड में उन्होंने 176.2 अंक हासिल किए और पांचवां स्थान हासिल किया।
इससे पहले हीना सिद्धू और मनु भाकर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर ने तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि हिना सिद्धू अंतिम सूची में सातवे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।
क्वालिफिकेशन में हिना ने कुल 571 अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया और फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि मनु ने 574 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।