गोल्डन रहा एशियन गेम्स का 11वां दिन, स्वप्ना बर्मन ने पूरा किया भारत का सपना, अरपिंदर ने भी रचा इतिहास

By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2018 21:18 IST2018-08-29T21:16:07+5:302018-08-29T21:18:13+5:30

भारत की झोली में अब तक कुल 11 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत 54 मेडल आये हैं।

asian games day 11 report as india bags gold medals in triple jump and womens heptathlon | गोल्डन रहा एशियन गेम्स का 11वां दिन, स्वप्ना बर्मन ने पूरा किया भारत का सपना, अरपिंदर ने भी रचा इतिहास

एशियन गेम्स 2018

जकार्ता, 29 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स का 11वां दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा। खासकर भारतीय एथलीट का जलवा एक बार फिर देखने को मिला, जहां से दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आये। भारत की झोली में अब एथलेटिक्स से ही 5 गोल्ड मेडल आये हैं। एशियाड के 11वें दिन ट्रिंपल जंप में 48 साल बाद भारत की झोली में जहां एक ओर गोल्ड मेडल आया वहीं, महिला हेप्थालॉन में पहली बार स्वप्ना बर्मन ने गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। 

दुती चंद ने भी निराश नहीं किया और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स से भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया। 11वें दिन के बाद भारत पदक तालिका में 9वें स्थान पर है। भारत की झोली में अब तक कुल 11 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत 54 मेडल आये हैं।

एथलेटिक्स में आये दो और गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलॉन स्पर्धा में गोल्ड जीतते हुए नया कारनामा कर दिया। बर्मन हेप्टाथलॉन के सात स्पर्धाओं में कुल 6026 अंक हासिल करने हुए पहले स्थान पर रहीं। इसी के साथ स्वप्ना इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। एथलेटिक्स से भारत की झोली में ये पांचवां गोल्ड मेडल है। इससे पहले अरपिंदर सिंह पुरुषों के ट्रिपल जंप में बुधवार को गोल्ड मेडल जीता। एशियन गेम्स के इतिहास में 48 साल बाद भारत ने ट्रिंपल जंप में गोल्ड मेडल जीता है। अरपिंदर ने 16.77 मीटर की छलांग लगाई। 

ट्रिपल जंप में इससे पहले भारत के लिए गोल्ड मेडल मोहिंदर सिंह राय (1958) और मोहिंदर सिंह गिल (1970) ने जीता था। ट्रिपल जंप में अरपिंदर के अलावा दावेदारी पेश कर रहे एक अन्य भारतीय एथलीट राकेश बाबू 16.40मीटर की छलांग के साथ छठे स्थान पर रहे। जारी एशियन गेम्स में इससे पहले एथलेटिक्स में तेजिंदरपाल सिंह शॉर्ट पुट में, नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में और मंजीत सिंह 800 मीटर में भारत को तीन गोल्ड मेडल दिला चुके हैं। 

दुती ने कर ली उषा के खास रिकॉर्ड की बराबरी

दुती ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.20 सेकेंड का समय निकालते हुए सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले दुती जारी एशियन गेम्स के 100 मीटर रेस में भी सिल्वर मेडल भारत को दिला चुकी हैं। 200 मीटर का गोल्ड मेडल बहरीन की एडिडोंग ओडिओंग ने जीता।  एडिडोंग ने 22.96 सेकेंड का समय लिया। 

वहीं, ब्रॉन्ज मेडल चीन की वी योंगली के खाते में गया। दुती चंद 32 साल बाद एशियन गेम्स के 100 और 200 मीटर रेस में मेडल जीतने वाली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं। इससे पहले भारत की स्टार धाविका पीटी उषा ने 1986 में 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर सहित 400 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था।

टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल की जोड़ी को हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन की वांग चुकिन और सुन यिंगाशा ने 4-1 से हराया। 

इससे पहले मंगलवार को टेबल टेनिस के मेंस डबल्स से भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया था। एशियन गेम्स में यह पहली बार है जब भारत के खाते में टेबल टेनिस से दो मेडल आये हैं। मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी ने 11-9, 11-6, 13-11, 11-4 और 11-8 से हराया।  

बॉक्सिंग के लिए भी रहा अच्छा दिन

बॉक्सिंग मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में पहुंचकर दो मेडल पक्के किए। भारतीय बॉक्सर अमित फंगल ने 49 किलोग्राम और विकास कृष्म ने 75 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसी के साथ विकास का ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है और लगातार तीसरे एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। हालांकि, भारतीय महिला मुक्केबाज सरजुबाला देवी को 51 किलोग्राम फ्लाइवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।  

Web Title: asian games day 11 report as india bags gold medals in triple jump and womens heptathlon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे