Asian Games: चीन ने भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम को हराया, खिताब की दौड़ से बाहर हुई टीम

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 1, 2023 07:22 PM2023-10-01T19:22:28+5:302023-10-01T19:23:40+5:30

चीन की टीम ने इस एकतरफा मुकाबले को 25-9, 25-9, 25-9 से अपने नाम किया।  भारतीय टीम की यह ग्रुप चरण में दूसरी हार थी।

Asian Games China defeated Indian women's volleyball team Hangzhou | Asian Games: चीन ने भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम को हराया, खिताब की दौड़ से बाहर हुई टीम

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय महिला वॉलीबॉल टीम को मिली हारमौजूदा चैंपियन चीन के हाथों हारी भारतीय टीम हार के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी

Asian Games: भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम रविवार को यहां एशियाई खेलों में मौजूदा चैंपियन चीन के हाथों हार के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी। चीन की टीम ने इस एकतरफा मुकाबले को 25-9, 25-9, 25-9 से अपने नाम किया।  भारतीय टीम की यह ग्रुप चरण में दूसरी हार थी। टीम को पहले मैच में उत्तर कोरिया ने हराया था। चीन और उत्तर कोरिया ने ग्रुप ए से ‘राउंड 12’ में जगह बना ली है, जबकि भारत अब ग्रुप जी में खिसक गया जहां वह नौवें से 12वें स्थान के लिए क्लासीफिकेशन के सेमीफाइनल में मंगोलिया से भिड़ेगा। भारतीय टीम पिछले खेलों (जकार्ता 2018) में 10वें स्थान पर रही थी। 

हालांकि इससे पहले भारत के लिए कुछ अच्छी खबरें भी आईं। भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने मौजूदा हांग्जो खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीतकर अपने एशियाई खेलों के खिताब का बचाव किया।  शॉटपुट में तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल करने के बाद तीसरे प्रयास में 19.51 मीटर का थ्रो लगाया। उनका चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा लेकिन पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास आखिरी थ्रो पर 20.36 मीटर था जिसने उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया। तूर ने जकार्ता खेलों में 20.75 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा हासिल किया था । सउदी अरब के मोहम्मद डोडा टोलो ने 20.18 मीटर के साथ रजत पदक जीता जबकि चीन के लियू यांग ने 19.97 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

वहीं  भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 8:19:50 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष सम्मान हासिल किया और इस दौरान खेलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सेबल का पदक एशियाई खेलों के इस संस्करण में भारत का 12वां स्वर्ण और हांग्जो में पहला ट्रैक और फील्ड स्वर्ण है। हांग्जो में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ के अलावा सेबल अपने पसंदीदा इवेंट 5000 मीटर दौड़ में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

Web Title: Asian Games China defeated Indian women's volleyball team Hangzhou

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे