Asian Games 2023: पीएम मोदी ने 10 मीटर पिस्टल महिला टीम को दी बधाई, कहा- "आपकी कामयाबी देश के युवाओं को प्रेरित करेगी"

By आकाश चौरसिया | Updated: September 29, 2023 10:26 IST2023-09-29T10:17:25+5:302023-09-29T10:26:42+5:30

19 वें एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम के द्वारा जीती तीनों बेटियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिया है।

Asian Games 2023 PM Modi congratulated 10 meter pistol women's team said your success will inspire the youth of the country | Asian Games 2023: पीएम मोदी ने 10 मीटर पिस्टल महिला टीम को दी बधाई, कहा- "आपकी कामयाबी देश के युवाओं को प्रेरित करेगी"

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlights10 मीटर पिस्टल महिला टीम के फाइनल में जीती तीनों बेटियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दीउन्होंने एक्स पर तीनों के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीतीनों बेटियों ने टीम में खेलते हुए कुल स्कोर 1731 प्वाइंट्स झटके

नई दिल्ली: 19वें एशियन गेम्स में 10 मीटर पिस्टल महिला टीम के फाइनल में जीती तीनों बेटियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दिया है। उन्होंने एक्स पर कहा, "आपके सुनहरे भविष्य के लिए आप सबको शुभकामनाएं।" 

साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि आप की कामयाबी देश के युवाओं को प्रेरित करेगी। महिला वर्ग से देश का मान बढ़ाते हुए दिव्या थडिगोल, ईशा सिंह और पलक की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया है। भारत का यह 14 वां मेडल है। 

महिला टीम की ओर से खेलते हुए 18 साल की ईशा   (579), पलक  (577) और दिव्या टीएस  (575) का कुल स्कोर 1731 रहा है। 

10 मीटर एयर राइफल पिस्टल महिला वर्ग में महिला टीम ने भारत की ओर से खेलते हुए कुल 1731 प्वाइंट्स अपने खाते में बटोरे। जबकि चीन की महिला टीम ने 1736 प्वाइंट्स जोड़ते हुए कांस्य पदक पर निशाना साधा है। 

बताते चले कि ईशा सिंह ने पांचवें स्थान पर और पलक ने 8 वें पायदान पर पहुंचकर व्यक्तिगत स्पर्धा के साथ फाइनल में पहुंच गई हैं।  

 इससे पहले गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में शरबजोत सिंह, शिवा नरवल और अर्जुन सिंह ने गोल्ड जीता था। 

Web Title: Asian Games 2023 PM Modi congratulated 10 meter pistol women's team said your success will inspire the youth of the country

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे