Asian Games 2023: भारत के नाम एक और गोल्ड, शूटिंग टीम ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

By अंजली चौहान | Published: October 1, 2023 10:44 AM2023-10-01T10:44:20+5:302023-10-01T10:59:26+5:30

भारत के पृथ्वीराज टोंडिमन, ज़ोरावर सिंह संधू और किनान डेरियस चेनाई ने रविवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में पुरुषों की ट्रैप टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

Asian Games 2023 Another gold in the name of India Trap team won gold and silver medal | Asian Games 2023: भारत के नाम एक और गोल्ड, शूटिंग टीम ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

फोटो क्रेडिट- ट्विटर Sportskeeda

Asian Games 2023:चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। एशियाई खेल के 8वें दिन भारत के शूटरों का जलवा बरकरार रहा और भारत के पृथ्वीराज टोंडिमन, जोरावर सिंह संधू और किनान डेरियस चेनाई ने रविवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में पुरुषों की ट्रैप टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय टीम ने लीडरबोर्ड पर 361 अंकों के साथ शीर्ष सम्मान हासिल किया। कुवैत ने रजत पदक जीता जबकि चीन ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता।

गौरतलब है कि सभी तीन भारतीयों ने शीर्ष आठ के अंदर क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया लेकिन केवल संधू और कियानन ही आज व्यक्तिगत फाइनल में भाग लेंगे।

राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक की महिला ट्रैप टीम ने 337 अंकों के साथ रजत पदक जीता। चीन से पीछे रहा, जिसने विश्व-रिकॉर्ड तोड़ 356 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। कजाकिस्तान ने 335 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। मनीषा 114 अंकों के साथ व्यक्तिगत फाइनल में पहुंची।

एशियाई खेल में अब कुल पदक तालिका में 10 स्वर्ण, 40 पदकों के साथ चौथे स्थान पर भारतीय टीम ने लीडरबोर्ड पर 361 अंकों के साथ शीर्ष सम्मान हासिल किया। कुवैत ने रजत पदक जीता जबकि चीन ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीता। गोल्फ में अदिति अशोक ने रजत पदक जीता। 

अनाहत सिंह और अभय सिंह की भारतीय स्क्वैश मिश्रित युगल जोड़ी ने पूल डी मुकाबले में फिलीपींस की यवोन एलिसा डालिडा और डेविड विलियम पेलिनो को 11-7, 11-5 से हराया।

Web Title: Asian Games 2023 Another gold in the name of India Trap team won gold and silver medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे