एशियन गेम्स 2018: सुशील कुमार का एशियाड में सफर खत्म, जकार्ता से खाली हाथ लौटेंगे
By विनीत कुमार | Updated: August 19, 2018 15:58 IST2018-08-19T15:58:17+5:302018-08-19T15:58:17+5:30
सुशील से रेपेचेज के जरिये ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय पहलवान को इसका मौका ही नहीं मिला।

सुशील कुमार
जकार्ता, 19 अगस्त: भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार का एशियन गेम्स-2018 का सफर बिना किसी मेडल के पहले ही दिन रविवार को खत्म हो गया। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुशील कुमार को 74 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल क्वॉलीफिकेशन दौर के अपने पहले ही मैच में बहरीन के एडम बातिरोव से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद सुशील से रेपेचेज के जरिये ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय पहलवान को इसका मौका ही नहीं मिला। दरअसल, सुशील को हराने वाले बातिरोव आगे जाकर फाइनल में जगह नहीं बना सके। बातिरोव को क्वॉर्टर फाइनल में जापान के यूही फुजीनामी ने हराया।
सुशील फिलहाल 35 साल के हैं और 2008 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे थे। इसके बाद लंदन में 2012 में हुए ओलंपिक खेलों में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। साथ ही इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। ऐसे में कुश्ती में वह भारत के सबसे बड़े पदक के दावेदार थे। हालांकि, वे इस उम्मीद पर खड़ा उतरने में नाकाम रहे।
दूसरी ओर पुरुषो के 97 किलोग्राम वर्ग में भारत के मौसम खत्री भी हारकर क्वॉर्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इब्रागिमोव मैगोमेद से 8-0 से हारकर बाहर हो गये हैं।