Asian Games: भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में जीता सिल्वर मेडल
By सुमित राय | Updated: August 21, 2018 13:21 IST2018-08-21T13:21:07+5:302018-08-21T13:21:07+5:30
Asian Games 2018: 10 मीटर एयर राइफल के बाद भारत के संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन में जीता सिल्वर मेडल
जकार्ता, 21 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के तीसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। 10 मीटर एयर राइफल के बाद भारत के संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
यह पहला मौका है जब भारत के किसी निशानेबाद ने इस स्पर्धा में मेडल जीता है। संजीव ने इस स्पर्धा में 452.7 अंको के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा में चीन के जिचेंग हुई ने 453.3 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इससे पहले संजीव राजपूत ने अपनी लय को बनाए रखते क्वालिफिकेशन राउंड में सातवां स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। संजीव ने 1160 अंक हासिल करते हुए सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। भारत के एक अन्य निशानेबाज अखिल शिरोन आगे नहीं बढ़ पाए और उन्हें क्वालिफिकेशन में 11वां स्थान हासिल हुआ।
10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ को गोल्ड, अभिषेक को ब्रॉन्ज
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय खिलाड़ियों ने दो मेडल अपने नाम किए। इस इवेंट में भारत की ओर से सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल पर भी भारतीय शूटर अभिषेक वर्मा ने कब्जा जमाया। जबकि जापान के मसुदा तोमोयुकी मे सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अभिषेक वर्मा ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।