Asian Games, 10th Day: एथलेटिक्स में फिर छाए भारतीय खिलाड़ी, बैडमिंटन में सिंधु ने दिलाया सिल्वर

By सुमित राय | Updated: August 28, 2018 20:22 IST2018-08-28T08:53:13+5:302018-08-28T20:22:30+5:30

Asian Games 2018 10th Day Live Update from Jakarta & Palembang: इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन का लाइव अपडेट...

Asian Games 2018, 10th Day Live Update from Jakarta and Palembang | Asian Games, 10th Day: एथलेटिक्स में फिर छाए भारतीय खिलाड़ी, बैडमिंटन में सिंधु ने दिलाया सिल्वर

मंजीत सिंह ने जीता गोल्ड

जकार्ता, 28 अगस्त। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन एक बार फिर भारतीय एथलेटिक्स के कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। मंजीत सिंह ने एक ओर 36 साल बाद एशियन गेम्स के 800 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता वहीं,पहली बार शामिल किये गए मिक्स्ड 4 गुणा 400 मीटर में भारत ने सिल्वर मेडल जीता। 800 मीटर में जिनसन जॉनसन ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। मंजीत ने 1.46.15 का समय लेते हुए दौड़ पूरी की। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जॉनसन ने 1.46.35 का समय निकाला। 

दूसरी ओर बैडमिंटन में पीवी सिंधु हार के बाद भी भारत को ऐतिहासिल सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाब रहीं। कुराश से भी भारत की झोली में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आया। एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत के पदकों का अर्धशतक भी पूरा हो गया। भारत की झोली में अभी 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं। 

Asian Games 2018, 9th Day Live update: एशियन गेम्स लाइव अपडेट

- एथलेटिक्स (मिक्स्ड 4 गुणा 400 मीटर): भारत ने ऐतिहासिक रेस में जीता सिल्वर मेडल। भारत की टीम ने 3 मिनट और 15.71 का समय निकाला। बहरीन की टीम ने 3.11.89 के समय के साथ गोल्ड जीता। कजाकिस्तान के नाम हुआ ब्रॉन्ज। मिक्स्ड इवेंट में भारत की ओर से मोहम्मद अनस, एमआर पुवम्मा, हिमा दास और अरोकिया राजीव ने लिया था हिस्सा।


- स्क्वैश: भारत ने महिलाओं के टीम पूल-बी मैच में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया

- जेवलिन थ्रो फाइनल (महिला): भारत की अनु रानी 53.93 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं।

- एथलेटिक्स (महिला, 500 मीटर फाइनल): भारत की सूरिया लोगानाथन और संजिवनी जाधव क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर रहीं।

- कुराश: भारत के लिए एतिहासिक मेडल। पिंकी बलहारा ने जीता सिल्वर। मलाप्रभा जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

-एथलेटिक्स (पुरुष, 800 मीटर): मंजीत सिंह ने दिलाया भारत को 9वां गोल्ड मेडल। जॉनसन जिनसन ने इस स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल।

- कुराश: भारत की पिंकी बलहारा फाइनल में पहुंचीं। सेमीफाइनल में पिंकी ने उजबेकिस्तान की ओइसुलुव अब्दुमाजिदावा को महिलाओं के 52 किलोग्राम वर्ग में 3-0 से हराया।

- एथलेटिक्स (महिला, 200 मीटर):हिमा दास 200 मीटर के दूसरे सेमीफाइनल में डिसक्वॉलिफाई। गन शॉट की आवाज से पहले ही दौड़ने के लिए निकल गई थीं हिमा

 - कुराश में भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का। पिंकी बलहारा ने इंडोनेशिया की सुशांति आरआर टेरी को 3-0 से हराकर महिलाओं के 52 किलोग्राम के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

- एथलेटिक्स (महिला, 200 मीटर): दुती चंद 200 मीटर के सेमीफाइनल-1 में पहले स्थान पर रहीं।  छठे लेन में दौड़ते हुए दुती ने 23.01 सेकेंड का समय लिया

- हॉकी : भारतीय पुरुष टीम ने अपने आखिरी पूल मैच में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 20-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अपना 200वां मैच खेल रहे रुपिंदर पाल सिंह ने और आकाशदीप ने इस मुकाबले में भारत के लिए हैट्रिक लगाई। भारतीय टीम ने अपने चौथे मैच दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर एक लिहाज से सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। श्रीलंका के खिलाफ उसे सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी।


- हॉकी : श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पूल ए के आखिरी मैच में तीसरे क्वार्टर के खत्म होने के बाद भारतीय टीम 14 गोल कर चुकी है। स्कोर : भारत- 14, श्रीलंका- 0

- हॉकी : दूसरे हाफ के खत्म होने बाद श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को 7 गोल की बढ़त। स्कोर : भारत- 7, श्रीलंका- 0

- हॉकी : पूल ए में भारत और श्रीलंका की पुरुष टीमों के बीच मुकाबला शुरू। मैच के दूसरे मिनट में ही रुपिंदर सिंह पाल ने किया गोल। स्कोर : भारत- 1, श्रीलंका- 0

- मुक्केबाजी : भारत की महिला मुक्केबाज पवित्रा को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया की बॉक्सर ने 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पवित्रा को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

- मुक्केबाजी : भारतीय महिला मुक्केबाज सोनिया लाठर को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उत्तर कोरिया की सोन ह्वा जो ने 57 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सोनिया को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

- कुराश : भारतीय खिलाड़ी जतिन ने पुरुषों की 66 किलोग्राम कुराश स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे जतिन ने अंतिम-32 दौर में दक्षिण कोरिया के ही जुन चोई को मात दी। ही जुन चोई को 0-1 से हराने के बाद जतिन का सामना अब प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को ही चीनी ताइपे के हाचोए चान से होगा।

- टेबल टेनिस : भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ। भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी और भारत को कांस्य से संतोष करना पड़ा। पहले मैच में साथियान गनाशेखरन को दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सांग्सु ली ने 11-9, 9-11, 3-11, 3-11 से मात देकर अपनी टीम का खाता खोला। दूसरे मैच में अचंता शरथ कमल को सिक योंग जियोंग ने 9-11, 9-11, 11-6, 11-7, 8-11 से हरा दिया। तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के वुजिन जांग ने एंथोनी अमलराज को 11-5, 11-7, 4-11, 11-7 से मात दी।

- बैडमिंटन : महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हार मिली और इस कारण उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से मात दी। सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही सिंधु ने नया इतिहास बनाया है और एशियन गेम्स में बैडमिंटन की किसी भी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

- वॉलीबॉल : भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम को क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। चार सेटों के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 3-1 से मात दी। भारतीय टीम ने पहला सेट 22 मिनट में 25-21 से जीत कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पाकिस्तान ने अगले तीन सेट 25-21, 25-21, 25-23 से जीतकर 3-1 की बढ़त के साथ मैच अपने नाम कर लिया।

- बैडमिंटन : पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी भारत की पीवी सिंधु पीछे चल रही हैं। ताइ जू यिंग के खिलाफ सिंधु का स्कोर 7-11

- तीरंदाजी : भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने कंपाउंड स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। भारतीय पुरुष टीम को फाइनल मुकाबले मे साउथ कोरिया की टीम ने शूटआउट मुकाबले में मात दी।

- बैडमिंटन : महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जी यिंग ने पहले सेट में पीवी सिंधु को 21-13 से हराया।

- बैडमिंटन : शुरुआत में पिछड़ने के बाद पीवी सिंधु ने की वापसी। स्कोर को 6-4 पर पहुंचाया।

- बैडमिंटन : महिला एकल के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जी यिंग ने शानदार शुरुआत करते हुए सिंधु के खिलाफ 5-0 की बढ़त हासिल की।

- बैडमिंटन : महिला एकल मुकाबले के फाइनल में भारत की पीवी सिंधु और चीनी ताइपे की ताइ जी यिंग का मुकाबला शुरू। पीवी सिंधु और ताइ जू यिंग के बीत यह 13वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। अब तक हुए 12 मुकाबलों में ताइ जू ने नौ में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मौकों पर सिंधु ने बाजी मारी है। सिंधु के लिए यह मुकाबला काफी मुश्किल भरा होगा, क्योंकि वो ताइ जू के खिलाफ पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहीं है।


- तीरंदाजी : वीमंस के कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल का मुकाबले में कोरिया ने भारत को 231-238 प्वाइंट से हराया। भारतीय महिला टीम को हार के बाद सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष।

- तीरंदाजी : वीमंस के कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल का मुकाबले में 21 सेट के बाद भारतीय टीम 1 प्वाइंट से पीछे। कोरिया- 202, भारत 201

- तीरंदाजी : 18 सेट के बाद भारत और कोरिया की टीमें 173-173 की बराबरी पर।

- तीरंदाजी : 12 शॉट के बाद भारत और कोरिया की टीमें 115-115 की बराबरी पर।

- तीरंदाजी : कोरिया के खिलाफ भारत 30-28 से आगे चल रहा है।

- तीरंदाजी : वीमंस के कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल का मुकाबला भारत और कोरिया के बीच शुरू। शुरुआती निशाने में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाई लीड।

- एथलेटिक्स : महिला हाई जंप में भारत की सपना बर्मन ने शानदार खेल दिखाते हुए टॉप पर रहीं। सपना ने 1.82 मीटर जंप लगाकर 1003 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर रहीं।

- सॉफ्ट टेनिस : भारत के जय मीना ने सोफोर्न कैन के खिलाफ टाई 4-3 से जीता।

- साइकलिंग : भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। उन्होंने अपनी रेस  5:07:863 के साथ खत्म की।

- स्क्वैश : भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में थाइलैंड को 3-0 से हराया।

- एथलेटिक्स : वीमंस 200 मीटर रेस में भारत की दुतीचंद और हिमा दास ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दुती अपनी हीट में 23.37 सेकेंड का वक्त निकाल कर टॉप पोजिशन पर रहीं, वहीं हिमा ने 23.47 सेकेंड का समय लिया। दुती ने 100 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, वहीं हिमा 400 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

- एथलेटिक्स : 100 मीटर की महिला हैप्टाथलन की हीट में भारत की पूर्णिमा हेंबरम 13.85 की टाइमिंग के साथ दूसरी पोजिशन पर रही हैं। वहीं भारत की ही  स्वपना बर्मन इसी हीट में चौथे स्थान पर रहीं हैं।

- बैडमिंटन : भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को एशियन गेम्स के महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु एशियाई खेलों में इस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-2 अकाने यामागुची को मात दी। फाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जु यिंग से होगा।

9वें दिन भारत की झोली में आए 5 मेडल

इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के नौवें दिन भारत की झोली में कुल 5 मेडल आए। इसमें एक गोल्ड समेत तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है। साथ ही पीवी सिंधु ने विमेंस बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया। दूसरी ओर साइना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में हार गईं, लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज जीतकर बैडमिंटन के व्यक्तिगत स्पर्धा में पिछले 36 साल का सूखा खत्म कर दिया। भारत के अब तक 8 गोल्ड और 13 सिल्वर सहित 20 ब्रॉन्ज के साथ कुल 41 मेडल हो गये हैं और वह मेडल टैली में 9वें स्थान पर है।

English summary :
Asian Games 2018, 10th Day Live Update from Jakarta & Palembang: On the ninth day of the 18th Asian Games in Indonesia, India won 5 medals which includes three silver and one bronze, including a gold. PV Sindhu also created a new history by making the place in the final of Women's Badminton. Saina Nehwal, on the other hand, lost in the semi-finals


Web Title: Asian Games 2018, 10th Day Live Update from Jakarta and Palembang

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे