Asian Games: भारत के शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, 15 साल की उम्र में लगाया निशाना

By सुमित राय | Updated: August 23, 2018 14:57 IST2018-08-23T14:52:25+5:302018-08-23T14:57:03+5:30

इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के डबल ट्रैप शूटिंग मुकाबले में भारत से 15 साल के शार्दुल ठाकुर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

Asian Games: 15 years old Shardul Vihan win Silver medal in double trap shooting | Asian Games: भारत के शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, 15 साल की उम्र में लगाया निशाना

Asian Games: भारत के शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल, 15 साल की उम्र में लगाया निशाना

जकार्ता, 23 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के डबल ट्रैप शूटिंग मुकाबले में भारत से 15 साल के शार्दुल ठाकुर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। विहान ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में 73 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि कोरिया के ह्यूनवुड शिन ने 74 स्कोर के साथ गोल्ड अपने नाम किया। वहीं कतर के हमाद अली अल मारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही भारत के मेडल्स की संख्या 17 हो गई है। भारत के खाते में 4 गोल्ड मेडल के अलावा 4 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम है।


शार्दुल ने फाइनल के लिए शीर्ष पर रहते हुए क्वालिफाई किया था। फाइनल में भी उन्होंने बेहद मजबूत शुरुआत की, लेकिन 11वें शॉट में उनका निशाना पहली बार चूका। हालांकि शार्दुल ने कोरिया के 34 वर्षीय शूटर ह्यूनवुड शिन को कड़ी टक्कर दी। शार्दुल एशियाई खेलों में डबल ट्रैप स्पर्धा में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बने। इससे पहले 2010 में रोंजन सोढ़ी ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सिल्वर मेडल जीता था।

15 साल की उम्र में मेडल जीतने के साथ ही विहान ने इस साल एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले सबसे युवा निशानेबाज बने। उन्होंने सौरभ चौधरी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा 19 साल के लक्ष्य ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

शार्दुल विहान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं और 6 साल की उम्र से शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने नेशनल शूटिंग में एक ही दिन में चार गोल्ड जीतने का कमाल किया था। 

Web Title: Asian Games: 15 years old Shardul Vihan win Silver medal in double trap shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे