मुक्केबाजी: टोक्‍यो ओल‍िंप‍िक के ल‍िए अमित पंघाल ने किया क्‍वाल‍िफाई, साक्षी चौधरी ने किया निराश

By भाषा | Updated: March 9, 2020 17:32 IST2020-03-09T17:32:45+5:302020-03-09T17:32:45+5:30

मौजूदा एशियाई और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदकधारी ने पलाम को 4-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

Asian Boxing Qualifiers: Amit Panghal Books Maiden Olympics Spot, Through to Semi-final | मुक्केबाजी: टोक्‍यो ओल‍िंप‍िक के ल‍िए अमित पंघाल ने किया क्‍वाल‍िफाई, साक्षी चौधरी ने किया निराश

मुक्केबाजी: टोक्‍यो ओल‍िंप‍िक के ल‍िए अमित पंघाल ने किया क्‍वाल‍िफाई, साक्षी चौधरी ने किया निराश

विश्व रजत पदकधारी और शीर्ष वरीय अमित पंघाल (52 किग्रा) ने सोमवार को एशियाई मुक्केबाजी क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के कार्लो पालाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। शीर्ष वरीय भारतीय मुक्केबाज का यह पहला ओलंपिक होगा।

मौजूदा एशियाई और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदकधारी ने पलाम को 4-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। पंघाल 2018 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पलाम को हरा चुके हैं। हालांकि पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहीं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में कोरिया की इम आएजी से हार का सामना करना पड़ा।

उन्नीस साल की साक्षी पूर्व विश्व युवा चैम्पियन से 0-5 से हार गईं। इस टूर्नामेंट में 57 किग्रा महिला वर्ग में केवल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मुक्केबाज ही ओलंपिक स्थान हासिल करेगी। अब साक्षी को ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अगला मौका मई में विश्व क्वालीफायर में मिलेगा, बशर्ते उन्हें इसके लिये चुना जाये।

Web Title: Asian Boxing Qualifiers: Amit Panghal Books Maiden Olympics Spot, Through to Semi-final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे