एशियन गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के घर हुई लूट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 9, 2018 17:48 IST2018-09-09T17:41:51+5:302018-09-09T17:48:46+5:30

Swapna Barman: एशियन गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के जलपाईगुड़ी स्थित घर में हुई लूट

Asiad gold medal winner Swapna Barman house robbed in Jalpaiguri | एशियन गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने वाली स्वप्ना बर्मन के घर हुई लूट

स्वप्ना बर्मन के जलपाईगुड़ी स्थित घर में हुई डकैती

नई दिल्ली, 09 सितंबर: एशियन गेम्स में हेप्टथलॉन में गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रचने वाली स्वप्ना बर्मन के पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित घर में शनिवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने जबरन घुसकर सोने की चेन लूटी और भाग गए। ये चेन स्वप्ना की मां बंसाना बर्मन की थी। स्वप्ना के परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच जारी है। 

स्वप्ना हाल ही में इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियन गेम्स के दौरान हेप्टथॉलन में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं। उन्होंने सात स्पर्धा वाले इस इवेंट में 6026 अंक स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल जीता। 

एशियन गेम्स गोल्ड जीतने के बाद स्वप्ना ने कहा था, 'इस गोल्ड मेडल को जीतकर मैंने अपना सपना सच किया और अपने कोच की उम्मीदों को पूरा किया। मैं चोटिल थी लेकिन मैंने कड़ी मेहनत करते हुए अपने करीबी लोगों की उम्मीदों को पूरा किया।'

एक रिक्शा चालक की बेटी स्वप्ना एक बेहद गरीब परिवार से आती हैं, लेकिन तमाम मुश्किलों को मात देते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीतते हुए नया इतिहास रचा। स्वप्ना के दोनों पैरों में छह-छह अंगुलियां हैं और इस वजह से उन्हें ट्रेनिंग के दौरान आम जूते पहनने पर काफी दर्द का झेलनी पड़ती थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गोल्ड जीता। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वप्ना को उनकी इस उपलब्धि पर 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। हालांकि स्वप्ना ने सरकार से साल्टलेक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के पास उन्हें घर लेने में सरकार से मदद की अपील की है। 

Web Title: Asiad gold medal winner Swapna Barman house robbed in Jalpaiguri

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे