अश्विन भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल

By भाषा | Updated: September 8, 2021 21:30 IST2021-09-08T21:30:08+5:302021-09-08T21:30:08+5:30

Ashwin included in India's T20 World Cup squad | अश्विन भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल

अश्विन भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल

नयी दिल्ली, आठ सितंबर सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को टी20 विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसमें इशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है।

चौतीस वर्षीय अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था।

किशन और चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है।

टी विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashwin included in India's T20 World Cup squad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे