आर्सेनल ने लीड्स को 4-1 से हराया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 14:59 IST2021-12-19T14:59:53+5:302021-12-19T14:59:53+5:30

Arsenal beat Leeds 4-1 | आर्सेनल ने लीड्स को 4-1 से हराया

आर्सेनल ने लीड्स को 4-1 से हराया

लीड्स, 19 दिसंबर (एपी) चोटों से जूझ रहे लीड्स को आर्सेनल के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मुकाबले स्थगित होने के कारण शनिवार को होने वाला यह एकमात्र मैच रहा।

इस मैच के दौरान हालांकि एक दर्शक ने आर्सेनल के खिलाड़ियों के प्रति नस्ली अपशब्द कहे। आर्सेनल के मैनेजर माइकल आर्टेटा ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है।

मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 0-7 से शिकस्त झेलने वाले लीड्स के पास चोटों के कारण इस मुकाबले से पहले सिर्फ नौ सीनियर खिलाड़ी थे जबकि मध्यांतर से पहले जैक हैरिसन भी चोटिल हो गए।

आर्सेनल की ओर से गैब्रिएल मार्टिनेली (16वें और 28वें मिनट) ने दो जबकि बुकायो साका (42वें मिनट) और एमिले स्मिथ रोव (84वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। लीड्स के लिए एकमात्र गोल रेपहिन्हा ने पेनल्टी पर 75वें मिनट में दागा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arsenal beat Leeds 4-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे