तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला कम्पाउंड टीम एक अंक से पिछड़ी, सिल्वर मेडल जीता
By भाषा | Updated: July 21, 2018 19:48 IST2018-07-21T19:48:42+5:302018-07-21T19:48:42+5:30
चौथे सेट में भारतीय तिकड़ी ने 60 में से 59 अंक जुटाये लेकिन फ्रांस की टीम एक अंक से विजेता बनी।

Archery World Cup 2018
बर्लिन, 21 जुलाई: भारतीय महिला कम्पाउंड टीम एक बार फिर अंतिम बाधा पार करने में असफल रही और महज एक अंक से पिछड़कर उसे आज यहां तीरंदाजी विश्व कप के चौथे और अंतिम चरण में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। विश्व कप सर्किट में पहले स्वर्ण पदक की आस लगाये ज्योति सुरेखा वेनाम, मुस्कान किरार और तृषा देब ने 59-57 से बढ़त बना ली थी लेकिन तीसरे सेट में वे पिछड़ गयी और फ्रांस की तिकड़ी ने 229-228 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सोफी डोडेमोंट, एमेली सैनसेनोट और सांड्रा हर्वे ने लगातार पांच परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया जिससे दूसरे सेट तक उन्होंने 116-116 से बराबरी हासिल की। तीसरे सेट में भारतीय टीम पर दबाव और बढ़ गया क्योंकि उन्होंने खराब छह और फिर आठ से शुरूआत की जबकि फ्रांस की तिकड़ी ने लय कायम रखते हुए स्कोर 174-169 कर दिया।
Indian team of Muskan Kirar, #TOPSAthlete-Trisha Deb & Jyothi Surekha Vennam won a🥈in Women’s Compound Team event in the #Archery World Cup in #Berlin. Well done #TeamIndia.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 21, 2018
The govt. had sanctioned Rs. 25 Lakhs for the Compound team’s participation in the tourney.#WCBerlin#SAIpic.twitter.com/CS3OssQaNG
चौथे सेट में भारतीय तिकड़ी ने 60 में से 59 अंक जुटाये लेकिन फ्रांस की टीम एक अंक से विजेता बनी। पांचवीं रैंकिंग की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शीर्ष रैंकिंग की तुर्की को 231-228 से मात देकर इस सत्र में दूसरे फाइनल में प्रवेश किया था। मई में दूसरे चरण में भी टीम फाइनल में पहुंची थी। विश्व कप के अंताल्या चरण में भारतीय टीम (ज्योति, मुस्कान और दिव्या धयाल) चीनी ताइपे से तीन अंक से हार गयी थी।