तीरंदाज राकेश कुमार व्यक्तिगत कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में हारे

By भाषा | Updated: August 31, 2021 09:28 IST2021-08-31T09:28:06+5:302021-08-31T09:28:06+5:30

Archer Rakesh Kumar loses in individual compound quarterfinals | तीरंदाज राकेश कुमार व्यक्तिगत कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में हारे

तीरंदाज राकेश कुमार व्यक्तिगत कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में हारे

भारत के राकेश कुमार पैरालंपिक खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां चीन के अल झिनलियांग से एक करीबी मुकाबले में 143-145 से हारकर बाहर हो गये। राकेश पहले सेट में ही 29-30 से पिछड़ गये थे। चीनी तीरंदाज ने भारतीय खिलाड़ी के वापसी के प्रयासों के बावजूद आखिर तक अपनी बढ़त कायम रखी। राकेश ने पहले, तीसरे और पांचवें सेट में 29 का स्कोर बनाया लेकिन दूसरे और चौथे सेट में वह 28 का स्कोर ही बना पाये जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।इस बीच चीनी खिलाड़ी ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत करने के बाद निरंतरता बनाये रखी। इस बीच उन्होंने तीसरे सेट में 28 अंक बनाये थे लेकिन भारतीय तीरंदाज इसका फायदा नहीं उठा पाया। राकेश ने इससे पहले एलिमिनेशन राउंड में स्लोवाकिया के मारियान मारेसाक के खिलाफ पहले दो सेट में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करके 140-137 से जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी।तीरंदाजी में भारत की उम्मीदें अब हरविंदर सिंह और विवेक चिकारा पर टिकी हैं जो पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व में शुक्रवार को अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Archer Rakesh Kumar loses in individual compound quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Archer Rakesh Kumar