एंटोनियो के रिकार्ड गोल से वेस्ट हैम की लगातार दूसरी जीत

By भाषा | Updated: August 24, 2021 11:22 IST2021-08-24T11:22:17+5:302021-08-24T11:22:17+5:30

Antonio's record goal marks West Ham's second consecutive win | एंटोनियो के रिकार्ड गोल से वेस्ट हैम की लगातार दूसरी जीत

एंटोनियो के रिकार्ड गोल से वेस्ट हैम की लगातार दूसरी जीत

लंदन, 24 अगस्त (एपी) मिचेल एंटोनियो के रिकार्ड गोल की मदद से वेस्ट हैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां ओलंपिक स्टेडियम में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लीस्टर सिटी को 4-1 से हराया। एंटोनियो ने दो गोल किये जिससे वह वेस्ट हैम की तरफ से प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उनके नाम पर अब 49 गोल दर्ज हैं।एंटोनियो ने पहला गोल 80वें मिनट में किया जिससे वेस्ट हैम ने 3-1 से बढ़त बनायी। इससे उन्होंने पाओलो डि कैनियो के 47 गोल के पिछले रिकार्ड को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने 84वें मिनट में दूसरा गोल किया।पाउलो फोरनैल्स ने 26वें मिनट में वेस्ट हैम की तरफ से पहला जबकि सैद बेनरामा ने 56वें मिनट में दूसरा गोल किया। लीस्टर की तरफ से एकमात्र गोल योरी टीलमैन्स ने 69वें मिनट में किया। अयोज पेरेज को 40वें मिनट में लाल कार्ड मिलने के कारण लीस्टर को दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Antonio's record goal marks West Ham's second consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :West Ham