आंध्र प्रदेश सरकार ने ओलंपियन को पुरस्कृत करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:40 IST2021-08-11T19:40:32+5:302021-08-11T19:40:32+5:30

Andhra Pradesh government announces award to Olympians | आंध्र प्रदेश सरकार ने ओलंपियन को पुरस्कृत करने की घोषणा की

आंध्र प्रदेश सरकार ने ओलंपियन को पुरस्कृत करने की घोषणा की

अमरावती, 11 अगस्त आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल में संपन्न तोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए टीम की खिलाड़ी ई रजनी को बुधवार को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में हारने के बाद चौथे स्थान पर रही थी।

चित्तूर जिले की रहने वाली रजनी टीम में दक्षिण भारत की एकमात्र खिलाड़ी थी। उन्होंने आज दोपहर मुख्यमंत्री एस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की।

रजनी ने 2016 रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था और वह 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया और पुरस्कार की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभिन्न टूर्नामेंट में पदक जीतने के लिए रजनी को पिछली सरकार के पुरस्कार के वादों को भी पूरा करें।

युवा विकास और खेल मंत्री एम श्रीनिवास राव ने इसके बाद संवाददाताओं को बताया कि पिछली सरकार ने कुल 67.50 लाख रुपये के इनाम का वादा किया था लेकिन भुगतान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि पिछली टीडीपी सरकार ने रजनी को उनके पैत्रिक जिले में 1000 स्क्वायर यार्ड जमीन घर बनाने के लिए देने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government announces award to Olympians

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे