कोरोना के साये के बावजूद एंडरसन को एशेज श्रृंखला जारी रहने की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 27, 2021 15:37 IST2021-12-27T15:37:37+5:302021-12-27T15:37:37+5:30

Anderson hopes to continue Ashes series despite Corona's shadow | कोरोना के साये के बावजूद एंडरसन को एशेज श्रृंखला जारी रहने की उम्मीद

कोरोना के साये के बावजूद एंडरसन को एशेज श्रृंखला जारी रहने की उम्मीद

मेलबर्न, 27 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उम्मीद जताई है कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का असर श्रृंखला पर नहीं पड़ेगा ।

एंडरसन ने कहा ,‘‘ हम नियमित समय पर मैदान पर पहुंचने के लिये बस में चढ गए थे लेकिन हमसे उतरने के लिये कहा गया । उसके बाद पता चला कि दो लोग पॉजिटिव पाये गए हैं ।’’

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के टेस्ट किये गए और दूसरे दिन का खेल विलंब से शुरू हुआ ।

एंडरसन ने कहा ,‘‘सभी के टेस्ट हो रहे हैं ।नतीजों का इंतजार है ।यह मैच खेल रहे सभी खिलाड़ी नेगेटिव पाये गए हैं ।ऐसे में मैच स्थगित करने की कोई वजह नहीं दिखती । सभी खिलाड़ी ठीक महसूस कर रहे हैं ।’’

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा ,‘‘ चुनौतियां तो आयेंगी ही क्योंकि दुनिया में हालात ही ऐसे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मसले उठेंगे लेकिन उनका हल भी निकलेगा । हर कोई पूरी कोशिश कर रहा है कि मैच हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anderson hopes to continue Ashes series despite Corona's shadow

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे