कोलंबिया से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर

By भाषा | Updated: November 29, 2021 10:21 IST2021-11-29T10:21:24+5:302021-11-29T10:21:24+5:30

America out of Davis Cup Finals after losing to Colombia | कोलंबिया से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर

कोलंबिया से हारकर अमेरिका डेविस कप फाइनल्स से बाहर

वाशिंगटन, 29 नवंबर (एपी) रिकॉर्ड 32 बार की चैम्पियन अमेरिकी टीम कोलंबिया से शर्मनाक हार के बाद डेविस कप टेनिस फाइनल्स से बाहर हो गई ।

अमेरिका को 0 . 2 से पराजय का सामना करना पड़ा चूंकि रीली ओपेलका और जैक सॉक युगल मैच में कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और रॉबर्ट फाराह से पहले सेट में पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए ।

इससे पहले डेनियल इलाही गालान ने जॉन इसनेस को 6 . 3, 3 . 6, 7 . 6 से हराकर बराबरी की थी । फ्रांसिस टियाफो ने निकोलस मेजिया को 4 . 6, 6 . 3, 7 . 6 से हराकर अमेरिका को बढत दिलाई थी ।

इस बीच रूस ने गत चैम्पियन स्पेन को 2 . 1 से हराकर बाहर कर दिया । इससे ग्रुप की दूसरी टीम के रूप में नोवाक जोकोविच की सर्बिया अगले दौर में पहुंच गई ।

रूसी टेनिस महासंघ की टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में स्वीडन से होगा । वहीं इटली की टक्कर क्रोएशिया से , ब्रिटेन की जर्मनी से और सर्बिया की कजाखस्तान से होगी ।

जर्मनी ने आस्ट्रिया को 2 . 1 से हराया जबकि क्रोएशिया ने हंगरी को इसी अंतर से मात दी । कजाखस्तान ने कनाडा को 3 . 0 से हराया तो ब्रिटेन ने चेक गणराज्य को 2 . 1 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America out of Davis Cup Finals after losing to Colombia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे