एमेच्योर अवनी ने शीर्ष पेशेवर खिलाड़ियों को पछाड़कर महिला पेशेवर गोल्फ टूर का तीसरा चरण जीता

By भाषा | Updated: February 12, 2021 20:22 IST2021-02-12T20:22:49+5:302021-02-12T20:22:49+5:30

Amateur Avni won the third leg of the Women's Professional Golf Tour by beating the top professional players | एमेच्योर अवनी ने शीर्ष पेशेवर खिलाड़ियों को पछाड़कर महिला पेशेवर गोल्फ टूर का तीसरा चरण जीता

एमेच्योर अवनी ने शीर्ष पेशेवर खिलाड़ियों को पछाड़कर महिला पेशेवर गोल्फ टूर का तीसरा चरण जीता

मुंबई, 12 फरवरी एमेच्योर अवनी प्रशांत ने शुक्रवार को यहां कई दिग्गज पेशेवर खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए महिला पेशेवर गोल्फ टूर के तीसरे चरण का खिताब जीत लिया।

कल तक तीन शॉट से पीछे चल रही अवनी ने बंबई प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में अंतिम दौर में तीन अंडर 67 के स्कोर के साथ दो शॉट से खिताब जीता।

चौदह साल की अवनी ने पहले और अंतिम दौर में 67 का स्कोर बनाया जबकि दूसरे दौर में पार 70 का स्कोर बनाया। अवनी का कुल स्कोर छह अंडर 204 रहा। अवनी ने अनुभवी अमनदीप द्राल (69) को पछाड़ा जिनका कुल स्कोर चार अंडर 206 रहा।

वाणी कपूर (68) ने दो अंडर 208 के स्कोर से तीसरा स्थान हासिल किया जबकि सहर अटवाल अंतिम दौर में 75 के स्कोर से कुल एक अंडर 209 के स्कोर से चौथे स्थान पर खिसक गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amateur Avni won the third leg of the Women's Professional Golf Tour by beating the top professional players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे