अमरिंदर सिंह ने पांच सत्र के बाद मुंबई सिटी का साथ छोड़ा, एटीकेएमबी से जुड़े

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:57 IST2021-05-31T18:57:17+5:302021-05-31T18:57:17+5:30

Amarinder Singh quits Mumbai City after five seasons, joins ATKMB | अमरिंदर सिंह ने पांच सत्र के बाद मुंबई सिटी का साथ छोड़ा, एटीकेएमबी से जुड़े

अमरिंदर सिंह ने पांच सत्र के बाद मुंबई सिटी का साथ छोड़ा, एटीकेएमबी से जुड़े

मुंबई, 31 मई भारतीय गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा चैंपियन मुंबई सिटी एफसी से अनुबंध समाप्त कर एटीके मोहन से पांच साल का लंबा करार किया।

भारतीय टीम के साथ आगामी विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले के लिए दोहा गये 27 साल के अमरिंदर इससे पहले भी 2015-16 सत्र में एटीके का प्रतिनिधित्व कर चुके है। वह तब ऋण पर टीम के साथ जुड़े थे और 13 मैच खेले थे।

भारत के लिए छह मैच खेलने वाले अमरिंदर ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कोलकाता की टीम के लिए खेला है लेकिन तब बहुत कम समय के लिए उनसे जुड़ा था। यह करार मेरे फुटबॉल करियर में नये अध्याय की शुरुआत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल मुंबई के लिए सभी खिताब जीतना मेरी जिंदगी का यादगार क्षण था। मैं हरे-लाल रंग की जर्सी में उस सफलता की अगले सत्र में दोहराना चाहता हूं।’’

इससे पहले मुंबई की टीम सोमवार को टीम के साथ उनके अनुबंध को समाप्त होने की पुष्टि की थी।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार यह 27 वर्षीय गोलकीपर पांच सत्र तक क्लब के साथ जुड़ा रहा।

माहिलपुर में जन्में अमरिंदर ने मार्च 2018 में क्लब के साथ तीन साल का अनुबंध किया था। वह टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने मुंबई सिटी की तरफ से 84 मैच खेले जो कि इस क्लब के लिये रिकार्ड है।

वह सात सितंबर 2016 को बेंगलुरू एफसी से ऋण पर मुंबई सिटी से जुड़े थे। उन्होंने उसी वर्ष नवंबर में एफसी गोवा के खिलाफ क्लब की तरफ से अपना पहला मैच खेला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh quits Mumbai City after five seasons, joins ATKMB

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे