AICF पैनल ने सचिव देशपांडे पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप, रोक के बावजूद ‘लेटरहेड’ का किया इस्तेमाल?

By भाषा | Updated: April 29, 2020 17:45 IST2020-04-29T17:45:00+5:302020-04-29T17:45:00+5:30

पांच सदस्यीय पैनल के सचिव और समन्वयक नरेश शर्मा ने देशपांडे के हाल में ऑनलाइन बुलाई गई एआईसीएफ आम सभा की बैठक में लिए गए फैसलों के खिलाफ बयान देने पर आपत्ति जताई...

All India Chess Federation committee slams secretary Vijay Deshpande to spreading 'false information' | AICF पैनल ने सचिव देशपांडे पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप, रोक के बावजूद ‘लेटरहेड’ का किया इस्तेमाल?

AICF पैनल ने सचिव देशपांडे पर लगाया गलत जानकारी देने का आरोप, रोक के बावजूद ‘लेटरहेड’ का किया इस्तेमाल?

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) का कामकाज देख रही पांच सदस्यीय समिति ने बुधवार को सचिव विजय देशपांडे की ‘गलत जानकारी’ देने के लिये आलोचना की और उनके खिलाफ रोक के आदेश के बावजूद राष्ट्रीय संस्था के ‘लेटरहेड’ का उपयोग करने का आरोप लगाया।

शर्मा ने कहा, ‘‘(अध्यक्ष) पी आर वेंकटरामा राजा, देशपांडे और किशोर बांडेकर के खिलाफ एआईसीएफ लेटरहेड, वेबसाइट या एआईसीएफ के किसी भी अन्य कानूनी दस्तावेज का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश है। यह फैसला 22 अप्रैल को आम सभा की आनलाइन बैठक में किया गया था। इसके बावजूद देशपांडे ने खुद को सचिव बताकर एआईसीएफ के लेटरहेड का उपयोग किया और मीडिया में फिर से गलत सूचनाएं दी। ’’

शर्मा ने कहा कि एआईसीएफ उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। इसके अलावा महासंघ ने देशपांडे द्वारा उठाये गये कुछ मुद्दों को स्पष्ट किया। उन्होंने 22 अप्रैल की बैठक को गैरकानूनी करार दिये जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘वे दावा कर रहे हैं कि बैठक गैरकानूनी थी, हम उनसे पूछते हैं कि क्यों और किस आधार पर। नोटिस भेजा गया था। कम से कम 23 राज्य संघों ने आनलाइन बैठक में हिस्सा लिया था और एआईसीएफ की विभिन्न मान्यता प्राप्त इकाईयों के 44 सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया था।’’

Web Title: All India Chess Federation committee slams secretary Vijay Deshpande to spreading 'false information'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chessशतरंज