All England Open 2022: 'लक्ष्य' से एक कदम दूर रह गए सेन, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक विजेता विक्टर से हारे, पीएम मोदी और सचिन ने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2022 02:28 PM2022-03-21T14:28:56+5:302022-03-21T14:31:30+5:30

All England Open 2022: प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाला तीसरा भारतीय बनने की कवायद में लगे लक्ष्य को खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसेन से 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

All England Open 2022 Lakshya Sen settles silver defeat against Viktor Axelsen in final pm narendra modi sachin tendulkar tweet | All England Open 2022: 'लक्ष्य' से एक कदम दूर रह गए सेन, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक विजेता विक्टर से हारे, पीएम मोदी और सचिन ने क्या कहा

दोनों के बीच 70 शॉट की रैली देखने को मिली जिसमें लक्ष्य ने अंक बनाया।

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि आप पर गर्व हैं। सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी।यह मैच 53 मिनट तक चला।एक्सेलसेन ने दिखाया कि वह बड़े मैचों का धुरंधर खिलाड़ी है।

All England Open 2022: भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंडबैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को यहां विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हारने के कारण उप विजेता रहे। पीएम मोदी ने कहा कि आप पर गर्व हैं। सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी।

प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाला तीसरा भारतीय बनने की कवायद में लगे लक्ष्य को खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसेन से 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 53 मिनट तक चला।

एक्सेलसेन ने दिखाया कि वह बड़े मैचों का धुरंधर खिलाड़ी है। उन्होंने पहले गेम में शुरू में ही 5-0 की बढ़त बनाकर लक्ष्य को दबाव में ला दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में 61 शॉट की रैली देखने को मिली जिसमें डेनमार्क के खिलाड़ी ने बाजी मारकर स्कोर 9-2 किया। इसके बाद ब्रेक तक वह 11-2 से आगे हो गये थे।

लक्ष्य ने एक दो अवसरों पर अच्छे शॉट लगाये लेकिन पहले गेम में पूरी तरह एक्सेलसेन का दबदबा रहा जिसे उन्होंने 22 मिनट में आसानी से अपने नाम किया। एक्सेलसेन ने दूसरे गेम में भी 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन लक्ष्य ने जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।

एक्सेलसेन ने लगातार चार अंक बनाकर 8-4 से बढ़त बनायी और ब्रेक तक वह 11-5 से आगे थे। लक्ष्य ने ब्रेक के बाद लगातार तीन अंक बनाये लेकिन एक्सेलसेन ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और जल्द ही स्कोर 17-10 कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच 70 शॉट की रैली देखने को मिली जिसमें लक्ष्य ने अंक बनाया।

एक्सेलसेन ने करारे स्मैश से सात मैच प्वाइंट हासिल किये जिनमें से लक्ष्य केवल दो का ही बचाव कर पाये। इससे पहले जापान की अकीनी यामागुची ने कोरिया की अन सियोंग को 21-15, 21-15 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता। 

Web Title: All England Open 2022 Lakshya Sen settles silver defeat against Viktor Axelsen in final pm narendra modi sachin tendulkar tweet

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे