Al Nassr vs Inter Miami 2024: मेसी का सामना नहीं करेंगे रोनाल्डो, टूटे करोड़ों फैंस के दिल, आखिर वजह
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2024 13:14 IST2024-02-01T13:11:46+5:302024-02-01T13:14:41+5:30
Al Nassr vs Inter Miami 2024: क्रिस्टियानो रोनाल्डो चोट के कारण लियोनेल मेसी के खिलाफ बहुचर्चित नुमाइशी फुटबॉल मैच नहीं खेल सकेंगे।

file photo
Al Nassr vs Inter Miami 2024: फुटबॉल प्रेमी को बड़ा झटका लगा है। अल-नासर के कोच लुईस कास्ट्रो ने बुधवार को कहा कि चोट के कारण क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच नहीं खेलेंगे। फैंस को बहुत ही बुरा महसूस हो रहा है। लियोनेल मेसी के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला से चूक गए। रोनाल्डो पिंडली की चोट से उबर रहे हैं और गुरुवार को रियाद में अल-नासर और इंटर मियामी के बीच प्रदर्शनी मैच में खेलने के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे। रोनाल्डो के क्लब अल नासर और मेसी के इंटर मियामी के बीच बृहस्पतिवार को यहां मुकाबला होना है।
अल नासर के कोच लुईस कास्ट्रो ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘क्रिस्टियानो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिन में फिट हो जायेगा। वह इंटर मियामी के खिलाफ नहीं खेल सकेगा।’ मेसी और रोनाल्डो की प्रतिद्वंद्विता स्पेन में बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड के लिये खेलने के दिनों से चली आ रही है। दोनों मिलकर पिछले 15 में से 13 बलोन डिओर पुरस्कार जीत चुके हैं।