एआईबीए ने कहा कि अगले साल चुनाव करायेगा, विश्व चैम्पियनशिप से चुने जायेंगे एथलीट प्रतिनिधि

By भाषा | Updated: September 22, 2021 20:50 IST2021-09-22T20:50:31+5:302021-09-22T20:50:31+5:30

AIBA said that elections will be held next year, athlete representatives will be selected from the world championship | एआईबीए ने कहा कि अगले साल चुनाव करायेगा, विश्व चैम्पियनशिप से चुने जायेंगे एथलीट प्रतिनिधि

एआईबीए ने कहा कि अगले साल चुनाव करायेगा, विश्व चैम्पियनशिप से चुने जायेंगे एथलीट प्रतिनिधि

लुसाने, 22 सितंबर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने बुधवार को घोषणा की कि वह 2022 में अपने निदेशकों के बोर्ड के चुनाव करेगा जबकि एथलीट प्रतिनिधियों का चयन साल इस साल के अंत में होने वाली दो विश्व चैम्पियनशिप के दौरान किया जायेगा।

इससे एआईबीए की अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में वापस शामिल होने की कोशिश जारी हैं।

यह घोषणा आईओसी के 2024 पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाजी खेल के स्थान को बरकरार रखने के संबंध में जतायी गयी चिंताओं के बाद हुई है। एआईबीए के अनसुलझे मुद्दों का हवाला देते हुए आईओसी ने उसकी संचालन व्यवस्था, वित्तीय स्थिति और स्कोरिंग प्रणाली पर चिंता जतायी थी। एआईबीए ने जवाब में इन मानंदड को पूरा करने का वादा किया।

एआईबीए के बयान के अनुसार, ‘‘ऑनलाइन बैठक में एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड ने चुनावों के समय पर सहमति बनायी है और एथलीट प्रतिनिधियों के चुनाव की ओर कदम उठाये और एआईबीए के सुशासन, वित्तीय और खेल अखंडता में सुधार लाने के उद्देश्य के लिये आगे के कदमों को मंजूरी दी। ’’

इसके अनुसार, ‘‘12 दिसंबर को एआईबीए निदेशकों के बोर्ड का चुनाव कराने की ओर पहला कदम उठाते हुए एक बैठक की मेजबानी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIBA said that elections will be held next year, athlete representatives will be selected from the world championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे