अबुधाबी, सात नवंबर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में ग्रुप दो के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इस मैच से ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा, जिसकी दौड़ में इन दोनों टीमों के अलावा भारत भी शामिल है।
अफगानिस्तान की टीम में चोट से उबरने के बाद स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम एकादश कोई बदलाव नहीं किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।