लाइव न्यूज़ :

AFCON 2024: अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स टूर्नामेंट में उलटफेर, मोरक्को, गत चैंपियन सेनेगल, सात बार का चैंपियन मिस्र, पांच बार का चैंपियन कैमरून, चार बार का चैंपियन घाना अंतिम आठ में जगह बनाने में फेल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 31, 2024 14:22 IST

AFCON 2024: 85वें मिनट में पेनल्टी किक पर स्कोर 1-1 करने का मौका था लेकिन अचरफ हकीमी का शॉट क्रॉस बार से टकरा गया।

Open in App
ठळक मुद्देमोरक्को ने गोल करने के काफी मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली।पहली बार शुरुआती एकादश में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका शनिवार को क्वार्टर फाइनल में केप वर्डे से भिड़ेगा।

AFCON 2024: अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में उलटफेर जारी है। कई बड़ी टीम बाहर हो गई है। घाना फुटबॉल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस से माफी मांगी है। घाना तीन मैचों में केवल दो अंकों के साथ ग्रुप चरण में बाहर हो गया। माली ने अंतिम-16 मुकाबले में बुर्किना फासो पर 2-1 से जीत हासिल की। मोरक्को के अलावा गत चैंपियन सेनेगल, सात बार का चैंपियन मिस्र, पांच बार का चैंपियन कैमरून, चार बार का चैंपियन घाना तथा पूर्व चैंपियन अल्जीरिया और ट्यूनीशिया भी अंतिम आठ में जगह बनाने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका शनिवार को क्वार्टर फाइनल में केप वर्डे से भिड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां प्री क्वार्टर फाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने एविडेंस माकगोपा (57वें मिनट) और तेबोहो मोकोएना (90 प्लस पांच मिनट) के गोल की बदौलत जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला मोरक्को इस मुकाबले में विंगर हकीम जियेच और सोफियान बोफाल के बिना उतरा था। ये दोनों जाम्बिया के खिलाफ जीत के दौरान चोटिल हो गए थे।

मोरक्को के डिफेंडर नोसेर माजरोई ने जांघ की चोट से उबरने के बाद पहली बार शुरुआती एकादश में जगह बनाई। मोरक्को ने गोल करने के काफी मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके पास 85वें मिनट में पेनल्टी किक पर स्कोर 1-1 करने का मौका था लेकिन अचरफ हकीमी का शॉट क्रॉस बार से टकरा गया।

इंजरी टाइम में मिडफील्डर सोफयान अमराबत को बाहर भेजे जाने से मोरक्को की मुश्किलें बढ़ गईं जबकि एक मिनट बाद मोकोएना ने गोल दागकर दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की। कैमरूप में पिछले अफ्रीका कप के अंतिम आठ में जगह बनाने वाली कोई भी टीम इस बार क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची।

साथ ही 2022 विश्व कप में खेलने वाली पांच अफ्रीकी टीम में से भी कोई इस बार अंतिम आठ में प्रवेश नहीं कर सकीं। एक अन्य अन्य मुकाबले में माली ने बुर्कीना फासो को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत आइवरी कोस्ट से होगी।

टॅग्स :साउथ अफ़्रीकामिस्रGhana
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 2nd ODI Highlights: साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, टीम इंडिया की हार, सीरीज 1-1 से बराबर

क्रिकेटIND vs SA: कोहली और रोहित ने दूसरे वनडे से पहले दिखाई धुआंधार तैयारी

विश्व'UNSC में सुधार कोई विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है': आईबीएसए की मीटिंग में पीएम मोदी बोले

विश्वPM Modi in South Africa: ड्रग–टेरर नेटवर्क पर सख्त वार करो?, जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव, वीडियो

भारतG20 summit: पीएम मोदी G20 समिट के लिए साउथ अफ्रीका हुए रवाना, वैश्विक नेताओं संग होगी मुलाकात

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!